धीना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान ट्रेन से शराब तस्करी कर रहे 01 शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार

धीना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान ट्रेन से शराब तस्करी कर रहे 01 शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार

शराब तस्करी पर प्रभावी रोकथाम व तस्करी में सलिंप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए धीना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान ट्रेन से शराब तस्करी कर रहे 01 शराब तस्कर को धर दबोचा। 
धीना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान ट्रेन से शराब तस्करी कर रहे 01 शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार

  • गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से विभिन्न ब्रांड की कुल 128.550 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद ( अनुमानित कीमत 01 लाख 50 हजार रुपये)।

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली ।

एसपी चन्दौली द्वारा शराब तस्करी पर प्रभावी रोकथाम व तस्करी में सलिंप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद थाना धीना के नेतृत्व में थाना धीना पुलिस टीम द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना को आधार पर दिनांक 25.07.2025 समय 09.00 बजे पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन धीना के बाहर चेकिंग शुरू किया। तभी स्टेशन के पश्चिमी छोर के पास एक व्यक्ति बोरिया लिये खडा दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर पकड़ा लिया गया जिसके कब्जें से विभिन्न ब्राण्ड की 144 ट्रेटा पैक 8PM प्रत्येक 180 ML, आफ्टर डार्क ब्लू 144 पीस प्रत्येक 180 ML, 8PM स्पेशल बिस्की 8 पीस प्रत्येक 750 ML, मैजिक मुवमेन्ट 7 पीस प्रत्येक 750 ML, गाड फादर बीयर 72 केन प्रत्येक 500ML, BUDWEISER बीयर 35 केन प्रत्येक 500ML, TUBORG बीयर 24 केन प्रत्येक 500 ML सहित कुल 128.550 लीटर अवैध अग्रेजी शराब बरामद की गई है।

 पकड़े गये व्यक्ति की पहचान अरविन्द कुमार यादव पुत्र अशोक प्रसाद यादव निवासी गौतमनगर जनता रोड न्यूयारपुर थाना गरदनीबाग जनपद पटना बिहार उम्र करीब 32 वर्ष के रुप मे हुई, बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुं.अ.सं. 76/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना धीना चन्दौली का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ विवरण-
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह उ0 प्र0 के दुकानों से शराब खरीदकर अधिक लाभ कमाने के लिये ट्रेनो से शराब बिहार ले जाकर ऊँचे  दामो में बेचकर मुनाफा कमाता हैं। 

वर्तमान समय में मुगलसराय, अलीनगर क्षेत्र में शराब तस्करी में हो रही गिरफ्तारीयों के कारण पकड़े जाने के डर से छोटे रेलवे स्टेशन सें तस्करी का काम शुरु किया गया था परन्तु यहा भी पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया।

पंजीकृत अभियोग-
मुं.अ.सं. 76/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना धीना चन्दौली। 

गिरफ्तार अभियुक्त-
अरविन्द कुमार यादव पुत्र अशोक प्रसाद यादव निवासी गौतमनगर जनता रोड न्यूयारपुर थाना गरदनीबाग जनपद पटना बिहार उम्र करीब 32 वर्ष

बरामदगी का विवरण-
1.144 ट्रेटा पैक 8PM प्रत्येक 180 ML,
2.आफ्टर डार्क ब्लू 144 पीस प्रत्येक 180 ML,
3.8PM स्पेशल बिस्की 8 पीस प्रत्येक 750 ML,
4.मैजिक मुवमेन्ट 7 पीस प्रत्येक 750 ML, 
5.गाड फादर बीयर 72 केन प्रत्येक 500ML, 
6.BUDWEISER बीयर 35 केन प्रत्येक 500ML, 
7.TUBORG बीयर 24 केन प्रत्येक 500 ML,
 
कुल मात्रा- 128.550 लीटर अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 01 लाख 50 हजार रुपये )

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में 

1.भूपेन्द्र कुमार निषाद थानाध्यक्ष धीना जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 वीरबहादुर थाना धीना जनपद चन्दौली
3.का0 अनुराग सिंह थाना धीना जनपद चन्दौली
4.का0 अंकित वर्मा थाना धीना जनपद चन्दौलीशामिल रहे |

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .