वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में धीना पुलिस द्वारा 03 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशन एवं रघुराज, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद मय हमराह द्वारा वारन्टी अभियुक्तगण 1. सेराज खाँ उर्फ सिराजुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन 2. चनपुतली उर्फ हिसाबुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन 3. इमरान पुत्र नेहाल खाँ समस्त निवासीगण ग्राम डेढगावा थाना धीना जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0नं0 273/2021 अ0सं0 80/2020 धारा 323/325 भादवि थाना धीना जनपद चन्दौली को उनके अंकित पते से समय करीब 7.30 बजे नियमानुसार गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त –
1. सेराज खाँ उर्फ सिराजुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम डेढगावा थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 53 वर्ष
2. चनपुतली उर्फ हिसाबुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी डेढगाँवा थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 45 वर्ष
3. इमरान पुत्र नेहाल खाँ समस्त निवासीगण ग्राम डेढगावा थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 30 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली टीम में
1. थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद थाना धीना जनपद चंदौली ।
2. का0 अमित सिंह थाना धीना जनपद चन्दौली ।
3. का0 अरविन्द सरोज थाना धीना जनपद चन्दौली शामिल रहे |