महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का मिलता रहे लाभ, इसके लिए 09 जुलाई को गेस्ट हाउस में आयोजित होगी बैठक

महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का मिलता रहे लाभ, इसके लिए 09 जुलाई को गेस्ट हाउस में आयोजित होगी बैठक

राज्य महिला आयोग लखनऊ की सदस्या श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव द्वारा दिनांक- 09.07.2025 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से पी०डब्लू०डी० गेस्ट हाउस, चन्दौली में महिला जनसुनवाई की जाएगी।

To ensure that women continue to get the benefits of the schemes being run for them, a meeting will be organised in the guest house on 09 July
जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि राज्य महिला आयोग लखनऊ की सदस्या श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव द्वारा दिनांक- 09.07.2025 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से पी०डब्लू०डी० गेस्ट हाउस, चन्दौली में महिला जनसुनवाई की जाएगी।

इस जनसुनवाई में जनपद की कोई भी महिला घरेलू हिंसा एवं महिला संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या के दृष्टिगत अपना पक्ष रख सकती हैं जिस पर राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव द्वारा यथाशीघ्र उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। तत्पश्चात उपस्थित महिलाओं को महिलाओं से संबंधित उ० प्र० शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जागरूक भी करेंगी। 

उन्होंने संबंधित अधिकारीगण से पत्र के माध्यम से कहा है कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का मकसद महिलाओं को सश्क्त और आर्थिक रूप से मजबूत करना है। लेकिन कई महिलाओं को इन योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं होती है जिसके कारण वह इनका लाभ नहीं उठा पाती है।

 सभी संबंधित अधिकारीगण अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित अद्यतन योजनाओं की जानकारी उपस्थित महिलाओं को केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से महिलाओं के लिए कौन-कौन सी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका मौके पर जागरूक किया जाएं।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |