दिनांक 17,18 एवं 19 जुलाई को प्रत्येक विद्युत वितरण खंड स्तर पर मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
शासन के निर्देश पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत दिनांक 17,18 एवं 19 जुलाई को प्रत्येक विद्युत वितरण खंड स्तर पर मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें समस्त शिकायतों का पंजीकरण 1912 पर किया जाएगा।
जिनका शत-प्रतिशत गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में किया जाएगा समस्त उपभोक्ताओं से अपील है कि मेगा कैंप में आकर अपनी शिकायतों का पंजीकरण कराकर निस्तारण करा सकते हैं। उक्त आशय की जानकारी डालचंद अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र कमालपुर ने दी है |