शासन के निर्देश पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा अब 21 / 22 जुलाई तक को प्रत्येक विद्युत वितरण खंड स्तर पर मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
शासन के निर्देश पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत दिनांक 17,18 एवं 19 जुलाई को प्रत्येक विद्युत वितरण खंड स्तर पर मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिसको दो दिनऔर बढ़ाकर 21/22 जुलाई तक कर दिया गया है जिसमें समस्त शिकायतों का पंजीकरणलोड बढ़वाना, त्रुटि बिल सुधार 1912 पर किया जाएगा जिनका शतप्रतिशत गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में किया जारहा है समस्त उपभोक्ताओं से अपील है कि मेगा कैंप में आकर अपनी शिकायतों का पंजीकरण कराकर निस्तारण करा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें :- जन सुराज पार्टी के पोस्टर लगे एक वाहन से मादक पेय पदार्थों की बड़ी खेप बरामद; पुलिस कर रही जाँच
विद्युत उपभोक्ता अपने मीटर की रसीद, मीटर की दो से तीन मिनट की रीडिंग अंतिम विल भुगतान की रसीद साथ में अवश्य लाएं यह कार्य अधिशाषी अभियंता सकलडीहा कार्यालय पर लेकर पहुंचकर अपना संशोधन कराएं और बकाया भुगतान करें |उक्त आशय की जानकारी डालचंदअवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र कमालपुर ने दी है |