प्रत्येक विद्युत वितरण खंड स्तर पर मेगा विद्युत बिल समाधान का आयोजन अब 21 / 22 जुलाई तक

प्रत्येक विद्युत वितरण खंड स्तर पर मेगा विद्युत बिल समाधान का आयोजन अब 21 / 22 जुलाई तक

शासन के निर्देश पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा अब 21 / 22 जुलाई तक को प्रत्येक विद्युत वितरण खंड स्तर पर मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

प्रत्येक विद्युत वितरण खंड स्तर पर मेगा विद्युत बिल समाधान का आयोजन अब 20 / 21जुलाई तक

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

शासन के निर्देश पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत दिनांक 17,18 एवं 19 जुलाई को प्रत्येक विद्युत वितरण खंड स्तर पर मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

जिसको दो दिनऔर बढ़ाकर 21/22 जुलाई तक कर दिया गया है जिसमें समस्त शिकायतों का पंजीकरणलोड बढ़वाना, त्रुटि बिल सुधार 1912 पर किया जाएगा जिनका शतप्रतिशत गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में किया जारहा है समस्त उपभोक्ताओं से अपील है कि मेगा कैंप में आकर अपनी शिकायतों का पंजीकरण कराकर निस्तारण करा सकते हैं।


विद्युत उपभोक्ता अपने मीटर की रसीद, मीटर की दो से तीन मिनट की रीडिंग अंतिम विल भुगतान की रसीद साथ में अवश्य लाएं यह कार्य अधिशाषी अभियंता सकलडीहा कार्यालय पर लेकर पहुंचकर अपना संशोधन कराएं और बकाया भुगतान करें |उक्त आशय की जानकारी डालचंदअवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र कमालपुर ने दी है |


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |