चंदौली : 20 क्विंटल मिलावटी खोया नष्ट कराया गया

चंदौली : 20 क्विंटल मिलावटी खोया नष्ट कराया गया

खोया में मिलावट की बार-बार सूचना मिलने के उपरांत जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग के आदेशानुसार सहायक आयुक्त (खाद्य) ।। कुलदीप सिंह के निर्देशन में टीम का गठन कर छापा मारा गया। 

चंदौली : 20 क्विंटल मिलावटी खोया नष्ट कराया गया
20 क्विंटल मिलावटी खोया नष्ट कराया गया

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली 

जनपद-चन्दौली में दिनांक 03 जुलाई, 2025 को अलीनगर में दो पिकप गाड़ी जिसमे 01 पिकअप गाड़ी चकिया की थी तथा दूसरी जनपद सोनभद्र से आई थी, जो खोया गाड़ी में था प्रथम दृष्टया पाउडर से बना हुआ पाया गया जिसमे चिकनाई के लिये रिफाइंड तेल का प्रयोग किया गया था। आयोडिन टिंचर की दो तीन बूंद खोए के साथ मिलाने पर खोए का रंग बैगनी हो गया ।



समस्त जब्त किये गये खोया का वजन लगभग 20 क्विंटल (दोनों गाड़ियों समेत) था । | जिसका अनुमानित मूल्य 200 प्रति किलोग्राम के भाव से 04 लाख रुपये है। समस्त जब्त किये गये 20 क्विंटल मिलावटी खोया का विनष्टिकरण करवाया गया ।



टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य) ।। कुलदीप सिंह, तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमल निवास त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरबिन्द कुमार, लालजीत यादव, अरविन्द कुमार शामिल रहे।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |