पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा शराब तस्करी पर प्रभावी रोकथाम व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी की कारवाई की जा रही है।
- कार के बोनट से शराब की गयी बरामद
- बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 32000 रुपये।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा शराब तस्करी पर प्रभावी रोकथाम व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर व देवेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक-13.07.2025 को थाना चन्दौली पुलिस द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एनएच02 हाइवे लीलापुर फाटक के पास नरसिंहपुर ओवर ब्रिज (NH2 ) से एक बैगनार कार भूरे रंग (WB06F4608) से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया व कार के बोनट से 05 पेटी 8 PM Special BLEND of Scotch & JNOJAN GRAIN WHISKY (प्रत्येक पेटी में कुल 48 पाउच प्रत्येक 180 ml) कुल मात्रा 43.2 लीटर बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रंजीत कुमार पुत्र प्रदीप सिंह निवासी तकिया थाना नगर थाना सासाराम जिला रोहतास उम्र करीब 21 वर्ष के रूप में हुई।
पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि बरामद शराब को उसने वाराणसी से लाद कर बिहार राज्य में बिक्री हेतु ले जा रहा था। शराब को बिहार राज्य में बिक्री कर ज्यादा लाभ कमाता है।
पंजीकृत मु0अ0सं0-
1. मु0अ0सं0 168/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना व जनपद चन्दौली
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
रंजीत कुमार पुत्र प्रदीप सिंह निवासी तकिया थाना नगर थाना सासाराम जिला रोहतास उम्र करीब 21 वर्ष
गिरफ्तारी व बरामदगी का स्थान- नरसिंहपुर ओवर ब्रिज (NH2 )
बरामदगी का विवरण-
1. 5 पेटी 8 पीएम टेट्रा पैक प्रत्येक 180 एमएल कुल 43.2 लीटर अवैध अग्रेजी शराब कीमत करीब 32000 हजार रुपये
2. एक बैगनार कार वाहन संख्या WB06F4608
3. एक स्विच आफ मोबाइल
4. एक आधार कार्ड – नाम रंजीत कुमार
5. एक एटीएम कार्ड SBI का धारक रंजीत कुमार ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
1. प्र0नि0 संजय कुमार सिह थाना व जिला चन्दौली
2. उ0नि0 रावेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी नवीन मण्डी थाना व जिला चन्दौली।
3. का0 नीलकमल यादव
4. का0 प्रियेश कुमार यादवशामिल रहे |