पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बैराठ, चंदौली में शैक्षणिक सत्र 2026-27 हेतु कक्षा 9वीं एवं 11वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
![]() |
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बैराठ में कक्षा 9वीं एवं 11वीं के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ |
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बैराठ, चंदौली में शैक्षणिक सत्र 2026-27 हेतु कक्षा 9वीं एवं 11वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। वर्तमान में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत छात्र कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं वहीँ कक्षा 10वीं में पढ़ रहे छात्र कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रवेश के इच्छुक सभी अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in अथवा संबंधित कक्षाओं के लिए निर्धारित लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु आवेदन https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix_9 लिंक से किया जा सकता हैं वहीँ कक्षा 11वीं के लिए https://cbseitms.nic.in/2025/nvsxi_11 लिंक से योग्य छात्र व छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 9वीं व कक्षा 11वीं में आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है तथा चयन परीक्षा 7 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।
चयन परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही प्रवेश का अवसर प्राप्त होगा। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी समिति की आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर उपलब्ध है। विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय कुमार मिश्र ने बताया कि योग्य विद्यार्थियों को इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाते हुए अंतिम समय में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए अविलम्ब ही आवेदन करने का सुझाव दिया है। अधिक जानकारी या किसी प्रकार की सहायता के लिए विद्यालय के संपर्क नंबर 7905213671 या 7355412957 पर संपर्क किया जा सकता है।