अलीनगर पुलिस व आरपीएफ के संयुक्त कार्यवाही में 91.44 लीटर अवैध शराब बरामद, 08 अभियुक्त गिरफ्तार

अलीनगर पुलिस व आरपीएफ के संयुक्त कार्यवाही में 91.44 लीटर अवैध शराब बरामद, 08 अभियुक्त गिरफ्तार

एसपी के निर्देश पर अलीनगर पुलिस व आरपीएफ के संयुक्त कार्यवाही में 91.44 लीटर अवैध शराब बरामदगी के साथ 08 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. 

गर पुलिस व आरपीएफ के संयुक्त कार्यवाही में 91.44 लीटर अवैध शराब बरामद, 08 अभियुक्त गिरफ्तार

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रतिबंध लगाने जाने हेतु लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर व कृष्ण मुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा थाना अलीनगर के कुशल नेतृत्व में थाना अलीनगर पुलिस टीम व आरपीएफ टीम द्वारा  दिनांक 27.07.2025 को RPF द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर लोको कालोनी जीटीआर ब्रीज के पास से चेकिंग के दौरान समय करीब 13.30 बजे 238 आफिसर च्वाईस अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 180 ML, 137 ब्लू लाईम देशी शराब प्रत्येक की मात्रा 200 ML,  70 बिन्डसर देशी शराब प्रत्येक की मात्रा 200 ML व 40 अदद 8PM अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 180 ML कुल 91.44 लीटर अवैध अंग्रेजी/देशी शराब बरामद कर 07 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 322/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ अभियुक्त

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग अवैध शराब को आस-पास के शराब ठेको से खरीद कर बिहार ले जाकर ऊँचे दामों पर बेचते है, जिससे हमे अच्छा मुनाफा होता है। जिससे हम लोग अपना-अपना शौक पूरा करते है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1.मुकेश कुमार पासवान पुत्र सत्यनाराण पासवान निवासी जगत थाना रहिका जिला मधुबनी (बिहार) उम्र 26 वर्ष 
2.बबलू महतो पुत्र विनय प्रसाद निवासी खानपुरा थाना भगवानगंज जिला पटना (बिहार) उम्र 38 वर्ष 
3.छोटे कुमार पुत्र रंजीत राम निवासी बख्तियारपुर बेल्थान थाना बख्तियारपुर जिला पटना(बिहार) उम्र 28 वर्ष 
4.रोहित कुमार पुत्र संजय यादव निवासी भदरु बिगहा थाना नगर नौसा जिला नालन्दा (बिहार) उम्र 18 वर्ष हाल  पता – वार्ड नं0 19 बेलथान थाना बख्तियारपुर जिला पटना(बिहार),  
5.विद्या पासवान पुत्र महेन्द्र पासवान निवासी जगत थाना रहिका जिला मधुबनी (बिहार) उम्र 27 वर्ष 
6.आदित्य कुमार पुत्र भरत कुमार निवासी छोटकी नवादा गाँधी मोड़ थाना डेल्हा जिला गया (बिहार) उम्र 21 वर्ष 
7.रामआशीष राम पुत्र रामदास निवासी न्यू गंगौली वार्ड नं0 01 थाना डालमियानगर जिला रोहतास (बिहार) उम्र 58 वर्ष 
8.हिरंगा देवी पत्नी प्रमोद चौधरी निवासी नारायणगढ़ रंगल टोला थाना पियरो जिला भोजपुर (बिहार) उम्र 37 वर्ष 

पंजीकृत अभियोग का विवरण– 
1.मु.अ.सं. 322/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 

विवरण बरामदगी 

238 आफिसर च्वाईस अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 180 ML, 137 ब्लू लाईम देशी शराब प्रत्येक की मात्रा 200 ML,  70 बिन्डसर देशी शराब प्रत्येक की मात्रा 200 ML व 40 अदद 8PM अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 180 ML कुल 91.44 लीटर अवैध अंग्रेजी/देशी शराब बरामद
(बरामद शराब की अनुमानित कीमत (बिहार प्रान्त के अनुसार)  करीब 60000/- रूपये आंकी गयी है ।)

गिरफ्तारी व बरामदगी  पुलिस टीम-में 

निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 
उ0नि0 बृजेश कुमार सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
का0 धीरेन्द्र यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
का0 रिंकू सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

आरपीएफ टीम-
1.स0उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह 
2.हमराह आरक्षी प्रकाश चंद्र शुक्ला 
3.महिला प्रधान आरक्षी रशीदा बानो 
4.आरक्षी छोटेलाल यादव 
5.आरक्षी प्रिंस कुमारशामिल रहे |


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |