खेल निदेशालय उ०प्र० के बैनर तले जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का दिनांक 16 जुलाई, 2025 को महेन्द्र टेक्निकल इण्टर कॉलेज, चन्दौली में आयोजन किया जा रहा है।
![]() |
सांकेतिक फोटो |
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / ब्यूरो चीफ / दिवाकर राय चंदौली ।
जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि खेल निदेशालय उ०प्र० के बैनर तले जिला खेल कार्यालय, चन्दौली द्वारा जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं दिनांक 16 जुलाई, 2025 को महेन्द्र टेक्निकल इण्टर कॉलेज, चन्दौली में वालीबॉल (बालक वर्ग) एवं कबड्डी (बालिका वर्ग) का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम के खिलाडियों को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। जनपद के इच्छुक खिलाड़ी उक्त तिथि एवं स्थान पर प्रातः 10 बजे उपस्थित होकर नामांकन कराना चाहें।