जिलाधिकारी ने बाबा कीनाराम पर्यटन स्थल पर कराये जा रहे निर्माण कार्य यात्री विश्राम गृह,सांस्कृतिक पंडाल,जलापूर्ति हेतु ओवर हेड टैंक,पब्लिक शौचालय,वाहन पार्किंग,तालाब का सौंदर्यीकरण,चेंजिंग रूम,सीसी रोड आदि कार्यो का निरीक्षण किया।
चंदौली / दैनिक भास्कर दूत । जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग द्वारा रामगढ़ स्थित अघोराचार्य बाबा कीनाराम का दर्शन पूजन कर बाबा कीनाराम मठ में निर्माणाधीन बन रहे पर्यटन स्थल के कार्यो का अवलोकन किया गया तथा बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव के बारे में जानकारी लिया। उन्होंने निर्माण कार्य कर रही संस्था के ठेकेदार को बचे कार्यों को अविलंब कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.
जिलाधिकारी ने बाबा कीनाराम पर्यटन स्थल पर कराये जा रहे निर्माण कार्य यात्री विश्राम गृह,सांस्कृतिक पंडाल,जलापूर्ति हेतु ओवर हेड टैंक,पब्लिक शौचालय,वाहन पार्किंग,तालाब का सौंदर्यीकरण,चेंजिंग रूम,सीसी रोड आदि कार्यो का निरीक्षण किया।
वही धाम से आने वाले मार्गो को चौड़ीकरण कर पूर्ण करने का निर्देश लोक निर्माण विभाग और पर्यटन स्थल के ठेकेदार को दिया । उन्होंने शेष बचे कार्यों को अगले 15 दिनों में पूर्ण कराने के निर्देश देते हुवे कहा कि मैं लगभग 20 दिनों बाद पुनः कार्यो का निरीक्षण करने आऊंगा उस समय तक बाबा कीनाराम पर्यटन स्थल और रोड चौड़ीकरण का कोई भी कम अधूरा नहीं रहना चाहिए वर्ना संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि आपसी तालमेल करते हुवे बाढ़ पीड़ित गांवों में भ्रमण कर लोगों से बाढ़ के समय उत्पन्न होने वाली समस्याओं से अवगत होते हुवे समुचित व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रहे ताकि किसी भी पीड़ित को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी चहनिया राजेश नायक, पर्यटन अधिकारी नितिन द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस ग्रामीण यात्रा में उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर सकलडीहा भी मौजूद रहे।