देव भाषा के उत्थान के लिए सरकार भी वचनबद्ध : साधना सिंह

देव भाषा के उत्थान के लिए सरकार भी वचनबद्ध : साधना सिंह

आज मैं इस विद्यालय में यह शपथ लेती हूं कि जब तक मैं सामाजिक सेवा में रहूंगी इस विद्यालय को विकास के अंतिम पायदान से उठाकर शीर्ष पर बैठाने का काम करूंगी।

  • इस विद्यालय को कोई भगीरथ नहीं मिला
  • देवता देव भाषा से संतुष्ट होते हैं
 पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट, ब्यूरो चीफ दिवाकर राय /चंदौली । 
इस जनपद में ऐसा विद्यालय मेरे नजरों में नहीं चढ़ा था आज मैंने महामना मदन मोहन मालवीय के कार्यों को देखते हुए अफसोस हो रहा है की 1916 में बना विद्यालय इसकी बिल्डिंग का नवीनीकरण करने वाला कोई नहीं मिला जबकि इस विद्यालय में कक्षा 1 से लेकर MA तक की पढ़ाई का रजिस्ट्रेशन कंप्लीट है। 

उक्त विचार राज्यसभा सांसद श्रीमती साधना सिंह द्वारा व्यक्त किया गया। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के चर्चित प्रोग्राम टैबलेट वितरण के समय पहली बार मां दुर्गा संस्कृत महाविद्यालय छतरपुरा सैयदराजा में पुराना दुर्गा मंदिर को देखकर आश्चर्य व्यक्त किया तथा पूजा करने के बाद उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के 30 पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को टेबलेट वितरण के बाद अपने हृदय की भावनाओं को छात्रों के सामने प्रकट किया ।

उन्होंने कहा कि यह विद्यालय मेरे जिले में एक अपवाद बना हुआ है 1916 से इस विद्यालय को किसी ने भगीरथ प्रयास का प्रयत्न नहीं किया आज मैं इस विद्यालय में यह शपथ लेती हूं कि जब तक मैं सामाजिक सेवा में रहूंगी इस विद्यालय को विकास के अंतिम पायदान से उठाकर शीर्ष पर बैठाने का काम करूंगी।
महामना मालवीय ने अपने अथक प्रयास से काशी हिंदू विश्वविद्यालय को ऐसा  विश्व स्तरीय बना दिया।लेकिन उसी समय का यह विद्यालय आज तक  इस अवस्था में है। इस पर किसी की नजर नहीं पड़ी। मैं कोशिश करूंगी।मै उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी को इस बात का ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश करूंगी। ताकि पुरखों की सोच को सही किया जा सके।  देव भाषा को ऊपर उठाने का काम करेंगे आज मैं इस विद्यालय में आकर धन्य हो गई। भगवान के सामने जाने के बाद हर आदमी संस्कृत में ही क्षमा याचना करता है हिंदी में लाख कोशिश करें लेकिन उसको संतुष्टि नहीं हो पाती।टैबलेट पाने वाले विद्यार्थियों से मेरा अनुरोध है कि आप इस टैबलेट को सही मायने में उपयोग करिएगा। गलत तरीके से उपयोग मत करिएगा ताकि आपका विकास हो और आपकी  मानसिक संतुष्टि हो सके तथा सरकार के दूरदर्शी सोच का पता चल सके। 


इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विवेक सिंह ने तथा संचालन मनोहर तिवारी ने किया इस अवसर पर किरण तिवारी ज्योति पांडे स्नेहलता रजनीश पांडे प्रधान गौतम तिवारी राघवेंद्र सिंह नाम और आदर्श संतोष जयसवाल अतुल सिंह धनंजय सिंह पंडित बंशीधर द्विवेदी अश्वनी मिश्रा सविदा विनय तिवारी आदि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्रधान गौतम तिवारी तथा विद्यालय द्वारा। स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |