निर्माणाधीन कार्यों का डीएम ने लिया जायजा, मौके पर गुणवत्ता परखी एवं मानक अनुरूप कार्य करने के निर्देश कार्यदाई संस्था को दिए

निर्माणाधीन कार्यों का डीएम ने लिया जायजा, मौके पर गुणवत्ता परखी एवं मानक अनुरूप कार्य करने के निर्देश कार्यदाई संस्था को दिए

डीएम ने ट्रामा सेंटर महेवा के निरीक्षण के दौरान 90% भुगतान के बाद भी कार्य धीमी प्रगति रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबुरी एवं महेवा में ट्रामा सेंटर का संचालन जल्द शुरू होने की ओर क्षेत्रवासियों को इलाज की बेहतर सुविधा होगी उपलब्ध

चंदौली में ट्रामा सेंटर निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, निर्माण कार्य पूरा होने वाला है और जल्द ही मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने लगेंगी


चंदौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग द्वारा चंदौली स्थित पुरानी बाजार सदर स्थित निर्माणाधीन आवासीय भवन, गंजबसनी स्थित निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्र, नेशनल हाईवे स्थित महेवा में निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर, इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 स्थित निर्माणाधीन फायर स्टेशन तथा बबुरी स्थित निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबुरी व स्थाई गौशाला बबुरी का निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में प्रयोग किए जाने वाले मैटेरियल को देखा तथा कार्यदाई संस्था को निर्माण कार्य में उपयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता शासन के मंशानुरूप हमेशा ध्यान में रखते हुये निर्माण करने के निर्देश सम्बन्धित कार्यदाई संस्था को दिए।

ट्रामा सेंटर महेवा के निरीक्षण के दौरान 90% भुगतान के बाद भी कार्य धीमी प्रगति रहने एवं निर्माण कार्य अपूर्ण होने पर संबंधित कार्यदाई संस्था को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए तथा प्लास्टर की गुणवत्ता सही नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उन्होंने कार्यदाई संस्था को फटकार लगाते हुये उपयोग किए जा रहे रा-मैटेरियल के गुणवत्ता की जांच हेतु सैंपल लिए गए। 


उन्होंने निर्देशित करते हुये कहा कि अगले दो माह में कार्य अच्छी क्वालिटी के साथ पूर्ण कर आगे की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ सड़क, क्षमता के हिसाब से विद्युत कनेक्शन की भी प्रक्रिया प्रचलित कर ली जाए।

इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में निर्माणाधीन फायर सर्विस स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्था को मजदूरों की संख्या को बढ़ाते हुये कार्य में तेजी लाने तथा गैरेज के ठीक सामने मुख्य द्वार करने के निर्देश दिए ताकि रखी फायर गाड़िया आसानी से अंदर-बाहर जा सके।

निरीक्षण के दौरान सभी स्थलों पर लगभग कार्य पूर्ण होने की स्थिति में पाए गए, निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पाई गई जिसको संबंधित कार्यदाई संस्था को ठीक करने के निर्देश दिए गए। निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबुरी के निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता परखी एवं मौके पर मौजूद कार्यदाई संस्था को छोटी छोटी कमियों को दूर कर हैंडओवर करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सक एवं अन्य मैन पावर की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि परिसर के अंदर बाउंड्री के किनारे-किनारे वृक्षारोपण किया जाय। 

जिलाधिकारी ने स्थाई गौशाला बबुरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने गौशाला में पशुओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं, जैसे भूसा, पानी और चारे की व्यवस्था के साथ उपलब्धता का जायजा लिया। 

उन्होंने गौशाला की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण कर ग्राम प्रधान एवं संबंधित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,सेक्रेटरी, ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुवे कहा कि पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा मे हरा चारा तथा बर्मी कंपोस्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी,  जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेंद्र यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कार्यदाई संस्था उपस्थित रहे।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .