गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अनन्जय शर्मा पुत्र स्व0 मंगरू शर्मा निवासी ग्राम गगरन थाना नगसर हाल्ट जनपद गाजीपुर उम्र करीब 30 वर्ष के रुप मे हुई।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने व चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर व रघुराज, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष धीना भूपेन्द्र कुमार निषाद मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 27.07.2025 समय 11.00 बजे रेलवे स्टेशन धीना के बाहर दक्षिण दिशा से चोरी की मोबाइल कम्पनी VIVO माडल Y12 के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अनन्जय शर्मा पुत्र स्व0 मंगरू शर्मा निवासी ग्राम गगरन थाना नगसर हाल्ट जनपद गाजीपुर उम्र करीब 30 वर्ष के रुप मे हुई हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अप्रैल 2025 में धीना रेलवे स्टेशन के बाहर सो रहे एक व्यक्ति की मोबाइल तथा मोटरसाइकिल को सह अभियुक्त की मदद से चोरी कर लिया था। सहअभियुक्त का पूरा पता नही जानता है।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 42/2025 धारा 303(2) बीएनएस में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी करके विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग-
मुं.अ.सं. 42/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना धीना चन्दौली दिनांक 04.05.2025 ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
अनन्जय शर्मा पुत्र स्व0 मंगरू शर्मा निवासी ग्राम गगरन थाना नगसर हाल्ट जनपद गाजीपुर उम्र करीब 30 वर्ष
बरामदगी का विवरण-
1.एक एन्ड्रायड मोबाइल कम्पनी VIVO माडल Y12 , NO. 869857042879497, 869857042879489
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1.भूपेन्द्र कुमार निषाद थानाध्यक्ष धीना जनपद चन्दौली
2..उ0नि0 खेदूराम भारती थाना धीना जनपद चन्दौली
3 उ0नि0 हंसनाथ यादव थाना धीना जनपद चन्दौलीशामिल रहे