जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई सम्पन्न

जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। 


  • शिक्षकों, छात्रों की उपस्थिति एवं शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष जोर देने के दिए निर्देश
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली 

 जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत बचें हुए विद्यालयों में बाउंड्री निर्माण कार्य, फर्नीचर, दिव्यांग शौचालय आदि का कार्य जल्द ही पूर्ण हो जाएगा।

जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान कुछ पैरामीटर पर प्रगति धीमी पाई गई जिसपर  उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि  निर्धारित पैरामीटर से असंतृप्त विद्यालयों में बाउंड्री वॉल, विद्युत संयोजन, फर्नीचर, जर्जर भवनों की नीलामी,दिव्यांग शौचालय संबंधित जो भी कमियां है उसको जल्द से जल्द पूर्ण करें। जिस भी शौचालय में रनिंग टैप वाटर की व्यवस्था नहीं है वहां एबीएसए बीडीओ से समन्वय कर उक्त कार्य को पूर्ण करें। 

कायाकल्प के तहत कराए गए कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने नगर क्षेत्र एवं ऐसे अन्य विकास खंडों, जहां अभी कायाकल्प के कार्य पूर्ण नहीं हुए हैं उनकी वास्तविक समस्या का पता लगाते हुए ब्लॉक एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कायाकल्प के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ ही तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा उनके लिए निर्धारित विद्यालयों की निरीक्षण कार्यों को अवश्य करने को कहा।

 इसके अलावा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालयों का बेहतर माहौल बनाने को भी कहा जिससे छात्र विद्यालय आने हेतु आकर्षित हो सके। साथ ही शिक्षकों की नियमित उपस्थिति के साथ ही छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु आवश्यक प्रयास करने के निर्देश दिए। 


समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि रैलियां निकाल कर अभिभावकों से मिले उनको जागरूक करते हुवे बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी को अपने अपने कार्य क्षेत्रों के स्कूलों में जिन जिन पैरामीटर पे कार्य अपूर्ण है उनकी सूची प्राप्त कर अगली बैठक तक सभी कार्य पूर्ण होने की सूचना दे।

बैठक के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी चहनिया द्वारा लगभग सभी पैरामीटर पर सबसे खराब प्रदर्शन प्राप्त होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल खंड शिक्षा अधिकारी चहनिया को हटाने के साथ उनके स्थान पर किसी लगनशील एवं मेहनती खण्ड शिक्षा अधिकारी को नियुक्त करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए तथा मध्यान भोजन की समीक्षा के दौरान जिला समन्वयक नीरज  कुमार सिंह अनुपस्थित रहे जिसपर जिलाधिकारी द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये अगले सप्ताह  दुबारा समीक्षा बैठक करने को निर्देशित किया।


बैठक के पूर्व जिलाधिकारी ने बृहद वृक्षारोपण के अवसर पर चकिया प्राथमिक विद्यालय प्रथम,द्वितीय व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा एक पेड़ मां के नाम वृक्ष रोपण,सांस्कृतिक कार्यक्रम,लघु नाट्य तथा पी टी का बेहतर प्रदर्शन के करना उनका प्रशस्ति पत्र देकर स्वागत एव उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  आर जगत सांई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय,उप जिला विद्यालय निरीक्षक  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार, खण्ड विकास अधिकारीगण, खण्ड शिक्षा अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |