जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे की अध्यक्षता में ऑपरेशन कनविक्शन की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में अपराधियों को सजा दिलाने के लिए प्रभावी रणनीति पर चर्चा की गई।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे की अध्यक्षता में ऑपरेशन कनविक्शन की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में अपराधियों को सजा दिलाने के लिए प्रभावी रणनीति पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की सी एम डैशबोर्ड पर प्राप्त रैंकिंग अभी संतोषजनक प्राप्त नहीं हो रहा है। रैंकिंग में सुधार लाने के लिए हम सबको आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए बीच की कमियों को सुधारते हुये बेहतर कार्य करने की जरूरत है।
यह बैठक 'ऑपरेशन कनविक्शन' के तहत एक महत्वपूर्ण कदम है, जो यह सुनिश्चित करेगा कि अपराधियों को उनके अपराधों के लिए कड़ी सजा त्वरित मिले.
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस ऑपरेशन के तहत टॉप 10 अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की कार्यवाही कराई जाती है लेकिन इसमें समय अधिक लग रहा तो इस समय सीमा को कम करते हुए त्वरित कार्यवाही कर सजा दिलाई जाय। इसमें टॉप 10 के अपराधी किसी भी आपराधिक मामले में लिप्त हो या महिला अपराध के हो इनको इस ऑपरेशन के तहत त्वरित निस्तारण करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
बैठक के दौरान शासकीय अधिवक्ता शशि शंकर सिंह,सहायक निदेशक अभियोजन उदय शंकर शुक्ला,शमशेर बहादुर सिंह, अवधेश पांडेय सहित सभी सहायक शासकीय अधिवक्ता उपस्थित रहे।