बारिश न होने से किसान बहुत परेशान नजर आ रहे है।इस समय धान की रोपाई का समय है पानी न मिलने से धान की रोपाई भी बाधित हो रही है।
भाँवरकोल / त्रिलोकी नाथ राय । बारिश न होने से किसान बहुत परेशान नजर आ रहे है।इस समय धान की रोपाई का समय है पानी न मिलने से धान की रोपाई भी बाधित हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी उन किसानों को हो रही है जिनके पास निजी संसाधन नही है।
चुंकि क्षेत्र में सरकारी ट्यूबवेल की बहुत कमी है और नहर विहीन क्षेत्र में सिंचाई के लिए ज्यादातर लोग या तो बारिश या निजी संसाधनों पर निर्भर हैं। अधिकांश जगहों पर सरकारी ट्यूबवेल या तो बंद पड़े हैं या जर्ज़र स्तिथि में है।
![]() |
बारिश न होने से किसान बहुत परेशान नजर आ रहे है |
इन समस्याओं से क्षेत्र के सियाडी , गोंडउर, बीरपुर, पलिया, शेरपुर, खरडीहा, गोंडी, मसौनी, मिश्रलिया, बीरभानपुर खैराबरी, श्रीपुर, मुंडेरा, इत्यादि सैकड़ो गाँवों के किसान परेशान हैं।बारिश न होने की वजह निजी संसाधनों द्वारा भू-गर्भ जल का लगातार दोहन होने से भू गर्भ जल स्तर लगातार निचे जा रहा है जो पर्यावरण संतुलन के लिए बिल्कुल ठीक नही है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि हाल रहा तो धान की फसलों को सूखने से बचाया नही जा सकता है