किसानों को मुसीबत में होते देख मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के तीन पंप कैनालों का निरीक्षण किया |
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली
किसानों को मुसीबत में होते देख मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के तीन पंप कैनालों का निरीक्षण किया ,इसमें ग्राम सभा महदेउर ग्राम सभा कुंडा कला, ग्राम सभा मिल्कीपुर पंप कैनाल शामिल थे | निरीक्षण के दौरान विधायक रमेश जायसवाल ने अधिकारियों को सभी पंप कैनालों को पूरी क्षमता से चला कर नहरों में पानी छोड़ने का निर्देश दिया
इस बीच महदेउर पंप कैनाल पर विधायक रमेश जायसवाल ने वहां के ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि व क्षेत्र के किसानों को पानी मिल सके इसके लिए पाइपलाइन का विस्तार करने की बात कही, साथ ही यह भी कहा कि महदेउर में जो पम्प अभी तक हाथ से चलाया जा रहा था दिसम्बर तक ऑटोमैटिक करने हेतु अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया।विधायक ने कहा कि इस समय किसानों को धान की खेती के लिए पानी की अधिक आवश्यकता है इसे देखते हुए पंपों को पूरी क्षमता से चलाना जरूरी है |