BSA सचिन कुमार के द्वारा नौगढ़ के प्रा0वि0 सेमरियाॅ, कम्पोजिट विद्यालय जयमोहनी पोस्ता एवं शमशेरपुर का औचक निरीक्षण किया गया.
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार के द्वारा विकास खण्ड नौगढ़ के प्रा0वि0 सेमरियाॅ, कम्पोजिट विद्यालय जयमोहनी पोस्ता एवं शमशेरपुर का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि प्रा0वि0 सेमरियाॅ में 02 शिक्षा मित्र (शिवानन्द एवं संतोष कुमार), कम्पोजि विद्यालय शमशेरपुर में 01 शिक्षा मित्र (संतोष कुमार दूबे) तथा कम्पोजिट विद्यालय जयमोहनी पोस्ता में 01 स0अ0 (अभय कुमार गुप्ता) तथा 02 शिक्षा मित्र (प्रतिमा यादव एवं रमावती देवी) अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पायी गयी।
एम. डी, एम पंजिका भरी नही गयी थी एव छात्र उपस्थिति अत्यंत कम पाई गयी,अनधिकृत रूप से अनुपस्थित स0अ0 एवं शिक्षा मित्रों का निरीक्षण तिथि का वेतन/मानदेय अवरूद्ध करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड नौगढ़ को उपरोक्त विद्यालय के समस्त शिक्षकों से छात्र उपस्थिति, शिक्षण कार्य, एमडीएम,स्कूल चलो अभियान में नवीन नामांकन तथा साफ-सफाई पर स्पष्टीकरण प्राप्त कर तीन दिवस के अन्दर अपनी स्पष्ट आख्या के साथ अधोहस्ताक्षरी कार्यालय मे उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही अन्य विद्यालयों में शत-प्रतिशत छात्र उपस्थिति ,एमडीएम गुणवत्ता ,विद्यालय में साफ-सफाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।