कन्दवा थानाध्यक्ष प्रिंयका सिंह के नेतृत्व में दो बैग से अवैध शराब की बरामदगी करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में अनंत चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निर्देशन में व देवेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रिंयका सिंह थानाध्यक्ष कन्दवा के नेतृत्व में कन्दवा पुलिस द्वारा दिनाँक 25.07.2025 को समय गभग 21.47 बजे मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बहेरा तिराहा के पास से चेकिंग के दौरान अभियुक्त 1. विमलेश कुमार पुत्र लल्लू शाह नि0 ग्राम –कुण्ड थाना –दिनारा जिला रोहतास (बिहार) उम्र करीब 24 वर्ष, 2.नितिश कुमार पुत्र महेन्द्र शाह नि0 ग्राम. दिनारा थाना- दिनारा जिला रोहतास (बिहार) उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया व उनके कब्जे से दो काले रंग के बैग में 88 पैकेट ब्लू लाईम देशी शराब 17.60 लीटर व 70 पैकेट 8 पी.एम स्पेशल अंग्रेजी शराब 12.60 लीटर (कुल- 32.20 लीटर) अवैध शराब बरामद की गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कन्दवा पर मु0अ0सं0 67/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ विवरणः-
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे अवैध शराब थोडी-थोडी मात्रा में खरीदकर इक्कट्ठा करके बिहार में ले जाकर ऊंचे दामों में बेंचकर ज्यादा पैसा कमाते है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. विमलेश कुमार पुत्र लल्लू शाह नि0 ग्राम –कुण्ड थाना –दिनारा जिला रोहतास (बिहार) उम्र करीब 24 वर्ष
2. नितिश कुमार पुत्र महेन्द्र शाह नि0 ग्राम. दिनारा थाना- दिनारा जिला रोहतास (बिहार) उम्र करीब 23 वर्ष।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 67/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना कन्दवा जनपद चन्दौली।
गिरफ्तारी बरामदगी का दिनाँक व समय-
दिनांक 25.07.2025 को समय 21.47 बजे
बरामदगी का विवरण-
1-88 पैकेट ब्लू लाईम देशी शराब 17.60 लीटर व 70 पैकेट 8 पी.एम स्पेशल अंग्रेजी शराब 12.60 लीटर
(कुल बरामद शराब- 32.20 लीटर अनुमानित कीमत लगभग 15,800 रूपया।)
गिरफ्तारी/बरामदगी पुलिस टीम में
1-थानाध्यक्ष प्रिंयका सिंह थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
2- उ0नि0 विनोद कुमार सिंह थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
3-का0 सविनय कुमार सिंह थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
4-का0 फरहान आलम थाना कन्दवा जनपद चन्दौलीशामिल रहे |