चंदौली के विकास के लिए कई कार्यक्रम चला रही डबल इंजन की सरकारः मुख्यमंत्री

चंदौली के विकास के लिए कई कार्यक्रम चला रही डबल इंजन की सरकारः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्य तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । 

The double engine government is running many programs for the development of Chandauli: Chief Minister
चंदौली के विकास के लिए कई कार्यक्रम चला रही डबल इंजन की सरकारः मुख्यमंत्री

  • चंदौली में आ सकता है हजारों करोड़ का निवेश, हजारों नौजवानों के लिए नौकरी की बन सकती हैं नई संभावनाएंः मुख्यमंत्री  
  • मेडिकल कॉलेज में लगेगी बाबा कीनाराम की मूर्ति
  • बोले-200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत का दे रहे इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स
  • चंदौली को मिलेगा गंगा एक्सप्रेसवे का लाभ, दो एक्सप्रेसवे के साथ जुड़ेगा जनपद 
  • कलेक्ट्रेट परिसर में मा० मुख्यमंत्री जी ने लगाया रुद्राक्ष का पौधा 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत लगाया पौधा 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्य तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा समीक्षा बैठक पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर में 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत रुद्राक्ष का पौधा रोपा।

 मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधरोपण कर हरित उत्तर प्रदेश बनाने की दिशा में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने सभी से पौध लगाने और उसके संरक्षण की अपील की। 


विकास कार्य की समीक्षा बैठक के दौरान पर्यटन,लोक निर्माण, सिंचाई, स्वास्थ्य,गोल्डन कार्ड,ऑपरेशन कायाकल्प, स्कूल चलो अभियान,विद्युत,राजस्व वाद सहित अन्य परियोजनाओं सहित जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से अवगत कराया। 


जिस पर मा० मुख्यमंत्री जी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद को टी वी मुक्त करने हेतु योजना के तहत लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करे।उन्होंने कहा कि टी वी के मरीजों को समय समय पर पोषण पोटली दे तथा जनपद के सभी मा० जनप्रतिनिधि तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों को निश्चय मित्र बनाए।

उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित करते हुये स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाए बच्चों के स्कूल ड्रेस सहित अन्य दी जा रही सुविधाएं समय उपलब्ध होती रहे तथा हर स्कूलों पर कम से कम तीन तीन अध्यापकों की ड्यूटी रहे।


 मा० मुख्यमंत्री ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को जनपद के सभी गौ आश्रलयों पर साफ सफाई उनके खाने पीने की उत्तम व्यवस्था के साथ ही हरा चारा भी रहे प्रत्येक सप्ताह अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्था ठीक रखी जाय, उन्होंने नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने व रोस्टर के हिसाब संचालन के निर्देश दिए। विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु संबंधित को निर्देशित किए।

कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस के तहत पुलिस अपना काम करे अपराधियों के साथ सख्ती से निपटे तथा आम जनता से अपना व्यवहार बेहतर रखे।पेट्रोलिंग कर निगरानी लगातार करते रहे। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी सौहार्द्र खराब करने की कोशिश करते हुये पाया जाता है तो उसके साथ शक्ति से निपटते हुये कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करे नौगढ़ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, निवासियों से लगातार संवाद स्थापित कर लोगो की शिकायतें दूर करे।


सभी जनपद स्तरीय अधिकारी लोगो की शिकायत सुने उसका निस्तारण जनपद स्तर पर ही करे।चंदौली का आदमी अगर मुझसे शिकायत करता है इसका मतलब आप लोग जनपद स्तर पर शिकायतों का निस्तारण नहीं करते, आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए।

सभी विभागीय अधिकारी बेहतर किए गए कार्यों की अपनी सक्सेज स्टोरी बनाए। बैठक के दौरान मा जनप्रतिनिधियों द्वारा कुछ समस्याओं से अवगत कराया गया जिसपर मा मुख्यमंत्री जी ने संबंधित को समस्या के समाधान हेतु निर्देशित। 


समीक्षा बैठक के बाद मीडिया कर्मियों से की बातचीत 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को समीक्षा बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि चंदौली यूपी का कृषि प्रधान व सीमावर्ती जनपद है। 

चंदौली औद्योगिक प्रधान जनपद के रूप में भी विकसित होगा। डबल इंजन की सरकार ने जनपद के विकास के लिए पहले से ही अनेक कार्यक्रम आगे बढ़ाए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप वाराणसी का रिंग रोड चंदौली होते हुए विकास की धुरी बन गया है। बाबा कीनाराम की स्मृति में बना मेडिकल कॉलेज गत वर्ष संचालित भी हो चुका है। 

200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत का दे रहे इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स

सीएम योगी ने कहा कि जनपद के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए प्रस्तावों को तेजी के साथ आगे बढ़ाया गया है। यहां वर्षों से जनपद कोर्ट के निर्माण की मांग की जा रही थी। यहां 200 करोड़ से अधिक की लागत का इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स दे रहे हैं। इसमें एक छत के नीचे सभी जिला स्तरीय कोर्ट बनेंगे। साथ ही अधिवक्ता चैंबर व न्यायिक अधिकारियों की आवासीय सुविधा भी कैंपस में रहेगी। राज्य सरकार के स्तर पर पहले ही इसकी स्वीकृति दी जा चुकी है। 


जनपद के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों व आमजन ने दिया विशेष योगदान

मुख्यमंत्री ने कहा कि बॉर्डर क्षेत्र की अपनी चुनौतियां हैं। जनपद के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों व आमजन ने योगदान दिया है। जनपद तेजी से आगे बढ़ भी रहा है। सीएम ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ से गाजीपुर तक पहले ही आ चुका है, लोग इसका लाभ भी ले रहे हैं। इसे चंदौली होते हुए सोनभद्र (शक्तिनगर) तक पहुंचाने की कार्रवाई को हम लोगों ने सैद्धांतिक सहमति दी गई है। इसके सर्वे के कार्यक्रम चल रहे हैं, फिर इसे आगे भी बढ़ाएंगे। इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से चंदौली की कनेक्टिविटी लखनऊ व दिल्ली से होगी। 


चंदौली को मिलेगा गंगा एक्सप्रेसवे का लाभ, दो एक्सप्रेसवे के साथ जुड़ेगा जनपद

सीएम योगी ने कहा कि चंदौली को गंगा एक्सप्रेसवे का भी लाभ मिलेगा। यह मेरठ से प्रयागराज के बीच निर्माण के अंतिम चरण में है। इसे प्रयागराज से मीरजापुर, भदोही, वाराणसी, चंदौली होते हुए गाजीपुर तक मिलाने की कार्रवाई होगी। जनपद के लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी। चंदौली दो एक्सप्रेसवे के साथ जुड़ेगा। इसका व्यापक लाभ चंदौलीवासियों को मिलेगा। सीएम ने कहा कि भारत सरकार के स्तर से चंदौली के अंदर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण वाराणसी से कोलकाता के बीच युद्धस्तर पर चल रहा है। आने वाले समय में इसका लाभ भी प्राप्त होगा। 

मेडिकल कॉलेज में लगेगी बाबा कीनाराम की मूर्ति
 
सीएम योगी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में बाबा कीनाराम की मूर्ति की स्थापना को सहमति दी गई। यहां के विकास से जुड़े प्रस्तावों की भी चर्चा हुई। गंगा नदी में अतिरिक्त पुल, दीनदयाल उपाध्याय नगर में एलिवेटेड ब्रिज के निर्माण के भी प्रस्ताव मांगे गए हैं। जनप्रतिनिधियों ने राजकीय डिग्री कॉलेज में साइंस आदि की कक्षाएं चलाने की मांग की है, जिसका प्रस्ताव मांगा गया है। 

पीएम मोदी के मार्गदर्शन व जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में चंदौली विकास की नई बुलंदियों को छुएगा। सीएम ने कहा कि जिला हर क्षेत्र में तेजी के साथ विकास कर रहा है। 


औद्योगिक प्रधान जनपद के रूप में भी विकसित होगा चंदौली

मुख्यमंत्री ने कहा कि नौगढ़ क्षेत्र में व्यापक लैंडबैंक के माध्यम से निवेश के प्रस्ताव को आमंत्रित कर सकें, प्रशासन से इस अभियान को गति देने के लिए कहा गया है। इसके माध्यम से चंदौली में हजारों करोड़ का निवेश आ सकता है और हजारों नौजवानों के लिए नौकरी की नई संभावनाएं बन सकती हैं। देश की तमाम बड़ी-बड़ी कंपनियों ने इसमें रूचि दिखाई है, जो विकास की धुरी बनेगी। चंदौली कृषि प्रधान के साथ औद्योगिक प्रधान जनपद के रूप में विकसित हो, इस मंशा के साथ यह कार्य किया जा रहा है।

बैठक के दौरान जनपद के प्रभारी मंत्री संजीव गोंड जी, राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, साधना सिंह, मा० विधायक सुशील सिंह, मा० रमेश जायसवाल, प्रभागीय वनाधिकारी बी. शिव शंकर सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |