जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा ने नौगढ़ के कई गांवों का किया औचक निरीक्षण

जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा ने नौगढ़ के कई गांवों का किया औचक निरीक्षण

जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा ने नौगढ़ के कई गांवों का औचक निरीक्षण किया , इस दौरान तमाम कमियां पायी गई.

  • ग्राम पंचायत देवखत में पंचायत भवन में ताला बन्द पाया गया, पंचायत भवन प्रांगण में साफ- सफाई नहीं मिली 
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

 ग्राम पंचायत देवखत में पंचायत भवन में ताला बन्द पाया गया। पंचायत भवन प्रांगण में साफ सफाई नहीं मिला। उपस्थित प्रभारी सहायक विकास अधिकारी, पंचायत को तत्काल दूसरे सफाई कर्मी को तैनात करने हेतु प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देश दिया गया। ग्राम पंचायत मलेवर पंचायत सहायक कुमारी पूजा उपस्थित मिली। पंचायत भवन प्रांगण में सफाई नहीं मिला ।


 सामुदायिक शौचालय प्रयोग नहीं मिला। पंचायत सहायक द्वारा बताया गया कि स्थापित हैंड पम्प में सबमर्सिबल पड़ा है परन्तु पानी का स्तर नीचे होने के कारण संचालित नहीं हो पा रहा है।  ग्राम पंचायत चिकनी में पंचायत सहायक बबूंदर यादव लगातार माह जून में अनुपस्थित रहे। 

सामुदायिक शौचालय प्रयोग में नहीं पाया गया। पंचायत भवन में मरम्मत का कार्य चलता पाया गया। उपस्थित ग्राम प्रधान व सचिव को पंचायत सहायक को तत्काल नोटिस देते हुवे सेवा समाप्त करने हेतु एक सप्ताह में कार्यवाही करने पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय को मरमत कर सक्रिय करने हेतु निर्देश दिया गया।

 ग्राम पंचायत मगरही में पंचायत सहायक कुमारी सुमन अनुपस्थित मिली । आर.आर.सी. केंद्र निर्माणाधीन है। सामुदायिक शौचालय का मरम्मत का कार्य मौके पर चलता पाया गया। उपस्थित ग्राम प्रधान व सचिव को पंचायत सहायक की सेवा समाप्त करने व सामुदायिक शौचालय को एक सप्ताह में कार्य करा कर संचालित किए जाने का निर्देश दिया गया। 


ग्राम पंचायत बैरागढ़ में  पंचायत सहायक फूलन देवी माह जून 2025 से अनुपस्थित मिली। सामुदायिक शौचालय मरम्मत योग्य है। उपस्थित पंचायत सहायक की सेवा समाप्ति की कार्यवाही करने व सामुदायिक शौचालय को मरमत कर संचालित किए जाने हेतु सचिव को निर्देश दिया गया। पंचायत सचिवालय का कार्य अस्थाई भवन से संचालित किया जाता पाया गया। ग्राम पंचायत अमदहा चरणपुर में पंचायत सहायक श्रीमती लक्ष्मी देवी माह जून 2025 से अनुपस्थित है । 

पंचायत सहायक के अनुपस्थि रहने में ग्राम प्रधान श्रीमती मंजू देवी व सचिव अश्वनी कुमार की भूमिका संदिग्ध पाई गई इस हेतु ग्राम प्रधान व सचिव को नोटिस जारी किया जाय। पंचायत भवन निर्माणाधीन पाया गया। पंचायत सचिवालय का संचालन अस्थाई रूप से संचालित किया जा रहा है।

सामुदायिक शौचालय संचालित पाया गया। RRC निर्माणाधीन पाया गया। ग्राम पंचायत जनकपुर में पंचायत भवन का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। पंचायत भवन के अंदर विद्युत की वायरिंग का कार्य अवशेष पाया गया। विद्युत की व्यवस्था वैकल्पिक रूप से किया गया है। पंचायत सहायक श्रीमती शिवांगी राव उपस्थित थी, परन्तु माह जून 2025 में मात्र 03 दिन का आन लाइन उपस्थित दर्ज कराई गई है । 
पंचायत भवन पर रोड से जाने हेतु पक्का मार्ग की कोई व्यवस्था नहीं है। उपस्थित सचिव गुड्डू प्रसाद को पंचायत सहायक को नोटिस जारी करने व पंचायत भवन तक जाने हेतु रास्ते का निर्माण कराए जाने हेतु निर्देश दिया गया। लगातार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी पंचायत सचिवालय की क्रियाशीलता न होने के कारण दोषी सचिव को मध्य कालीन प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने व ग्राम प्रधान को अपने दायित्व के प्रति संवेदनशील न होने के कारण नोटिस जारी करने की संस्तुति पत्र जिलाधिकारी महोदय भेजा जाएगा।

औचक निरीक्षण के समय मनोज श्रीवास्तव जिला कंसलटेंट, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत उपेन्द्र साहनी, कंसल्टिंग इंजीनियर्स प्रदीप कुमार, सचिव संदीप कुमार, अश्वनी कुमार, गुड्डू प्रसाद व संबंधित ग्राम प्रधान उपस्थित रहें।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |