सीडीओ ने कार्य में लापरवाही बरतने जाने पर तीन ग्राम सचिवों का रोका वेतन

सीडीओ ने कार्य में लापरवाही बरतने जाने पर तीन ग्राम सचिवों का रोका वेतन

 ग्राम्य विकास विभाग तथा पंचायती राज विभाग के विकास कार्याें की समीक्षा बैठक में सीडीओ ने कार्य में लापरवाही बरतने जाने पर तीन ग्राम सचिवों का  वेतन रोका। 

सीडीओ ने कार्य में लापरवाही बरतने जाने पर तीन ग्राम सचिवों का रोका वेतन

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग तथा पंचायती राज विभाग के विकास कार्याें की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। 

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुवे कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड में शासन से निर्गत योजनाओं को जमीनी स्तर पर बेहतर तरीके से संचालन करने तथा नवाचार करे।उन्होंने ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुवे लोगों जागृत करे जानकारी दे ताकि सरकार के मंशानुरूप अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले। 

सीडीओ ने कार्य में लापरवाही बरतने जाने पर तीन ग्राम सचिवों का रोका वेतन

उन्होंने बताया कि जानकारी के अभाव में लोग योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते है।लोगो तक जानकारी नहीं पहुंचना मतलब आप लोगों द्वारा काम में रुचि न लेना,ये काम करने का तरीका अक्षम्य है। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग अपनी अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को समझे और उसका पूर्ण निष्ठा, मेहनत से निर्वहन करे।

समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कार्य में लापरवाही बरतने जाने पर तीन ग्राम सचिव देवेंद्र कुमार भारती, आलोक कुमार मिश्र एवं आर बी यादव का वेतन रोका।

बैठक में समस्त ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उपायुक्त श्रम रोजगार, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला पंचायत राज अधिकारी उपस्थित रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |