किसानों को सही दाम में मिले खाद प्रतिनिधियों और थोक विक्रेताओं के साथ बैठक

किसानों को सही दाम में मिले खाद प्रतिनिधियों और थोक विक्रेताओं के साथ बैठक

उर्वरकों के वितरण पर शतत् निगरानी रखने हेतु कृषि तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी प्रेक्षक के रूप में लगायी गयी है। 

किसानों को सही दाम में मिले खाद प्रतिनिधियों और थोक विक्रेताओं के साथ बैठक

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने शनिवार को खरीफ-2025 अभियान को सफल बनाये जाने के लिए कृषकों को निर्धारित दर पर समय से उर्वरको की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु उर्वरक के क्रय विक्रय एवं उपलब्धता के संबंध में अधोहस्ताक्षरी द्वारा समीक्षा बैठक किया गया, जिसमें समस्त विनिर्माता कम्पनी के प्रतिनिधी, समस्त थोक उर्वरक विक्रेता तथा क्षेत्र प्रबंधक, इफको, चन्दौली द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कृषकों को निर्धारित दर पर उर्वरकों की उपलब्धता एवं कालाबाजारी रोकने हेतु निजी क्षेत्र के उर्वरक विनिर्माता कम्पनी से जो उर्वरक समितियों हेतु आवंटित हो रहा है उसके क्रय हेतु सभी समितियों के माध्यम से समय से धनराशि संबंधित खाते में जमा कराते हुए जिला प्रबंधक पी०सी०एफ० से समन्वय स्थापित करके आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये। जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में उर्वरकों के वितरण पर शतत् निगरानी रखने हेतु कृषि विभाग के कर्मबारी तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी प्रेक्षक के रूप में लगायी गयी है। कृषकों को उर्वरक पी०ओ०एस० मशीन से उनकी जोत वही के अनुसार ही दिया जाये। 

किसानों को सही दाम में मिले खाद प्रतिनिधियों और थोक विक्रेताओं के साथ बैठक

साथ ही उसकी रसीद कृषकों को उपलब्ध करायी जाये। मुख्य उर्वरक डी०ए०पी० एवं यूरिया के साथ अन्य किसी भी उत्पाद की टैगिंग कदापि न की जाये। यदि कही पर भी टैगिंग ओवर रेटिंग/काला बाजारी का प्रकरण प्रकाश में आता है तो संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। समस्त किसान भाइयों को अवगत कराना है कि जनपद में 17818.00 मै०टन यूरिया, 3468.00 मै०टन डी०ए०पी०, 811.00 मै०टन एम०ओ०पी०, 2358.00 मै०टन एन०पी०के० तथा 11704 मै०टन एस०एस०पी० जनपद में उपलब्ध है साथ ही साथ यह भी अवगत कराना है कि इफको की एक रेक 850.00 मै०टन डी०ए०पी० और 500.00 मै०टन एन०पी०के० भी जनपद को प्राप्त हो गयी है जिसे साधन सहकारी समितियों पर प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करायी जा रही है। किसान भाई अपनी फसल के आवश्यकतानुसार ही उर्वरकों का क्रय एवं प्रयोग करें आवश्यकता से अधिक उर्वरकों का क्रय एवम् प्रयोग करने पर खेती की लागत में वृद्धि होगी तथा मिट्टी एवं पर्यावरण के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |