चंदौली जिले की इलिया पुलिस ने 25 हजार के वांछित इनामिया 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी, वैभव कृष्ण पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी के निर्देशन में आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी चकिया नामेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष इलिया अरूण प्रताप सिंह के नेतृत्व में दिनांक 29.07.2025 को थाना इलिया पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 25000 रुपए इनामिया मु0अ0सं0 515/2024 धारा 420/467/468/471/504/506 भा0द0वि0 थाना मुगलसराय जनपद चंदौली से संबंधित वांछित अभियुक्त बृजेश कुमार चौहान पुत्र राम बाबू चौहान निवासी वार्ड नं0 01 चतुर्भुजपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 29 वर्ष तियरी सड़क के पास मौजूद है। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा खरौझा गांव से 100 मीटर पहले बनी नहर पुलिया के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
बृजेश कुमार चौहान पुत्र राम बाबू चौहान निवासी वार्ड नं0 01 चतुर्भुजपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 29 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्त-
1.मु0अ0सं0 515/2024 धारा 420/467/468/471/504/506 भा0द0वि0 थाना मुगलसरा जनपद चन्दौली
2.मु0अ0सं0 316/2021 धारा 354/363/366 भा0द0वि0 व धारा 7/8 पाक्सो एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
3.मु0अ0सं0 155/2020 धारा 323/452/504/506 भा0द0वि0 थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी पुलिस टीममें
1.थानाध्यक्ष अरूण प्रताप सिंह थाना इलिया जनपद चन्दौली
2.हे0का0 कल्लन यादव थाना इलिया जनपद चन्दौली
3.का0 आलोक सिंह थाना इलिया जनपद चन्दौली