मोहर्रम पर्व के मद्देनजर जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा पुलिस बल के साथ पैदल-गश्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया।
- नागरिकों से सीधा संवाद कर कोई भी नई परम्परा की शुरुआत नहीं करने की हिदायत दी।
- सुरक्षा को देखते हुए ताजिया का निर्माण/लम्बाई छोटा ही रखने के लिए बताया
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
रविवार को मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जनपद में कानून एवं शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी चन्दौली चन्द्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा थाना मुगलसराय क्षेत्र अन्तर्गत पड़ने वाले अत्याधिक भीड़-भाड़ वाले इलाके में पुलिस बल के साथ पैदल-गश्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया।
जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने नागरिकों से सीधा संवाद कर कोई भी नई परम्परा की शुरुआत नहीं करने की हिदायत दी। सुरक्षा को देखते हुए ताजिया का निर्माण/लम्बाई छोटा ही रखने के लिए बताया गया है जिससे जुलूस निकालने में कोई व्यवधान न होने पायें। सीधा संवाद के दौरान यह भी बताया गया है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने व सुरक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने पर सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।
साथ ही पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा व्यापारियों, संभ्रान्त व्यक्तियों व आमजन से संवाद स्थापित कर मोहर्रम पर्व को शान्तिपूर्वक मनाने व पर्व में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी ।
इसके साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस व प्रशासन को ताजियादारों और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर ताजिया जुलूसों के रास्ते में आने वाले व्यवधानों को दूर करने व सक्रिय कदम उठाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
यातायात पुलिस को यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस ने जुलूस के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है जिसमें भीड़ नियंत्रण और असामाजिक तत्वों पर नजर रखना शामिल है। प्रशासन ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के माध्यम से सभी संवेदनशील स्थानों की गतिविधियों पर नजर रख रहा है।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। सभी व्यक्ति शांति और सौहार्द बनाए रखें। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने हेतु हिदायत दिया गया ।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |