Crime : धीना पुलिस टीम ने 02 वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Crime : धीना पुलिस टीम ने 02 वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद के कुशल नेतृत्व में धीना पुलिस टीम द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया | 

Crime : धीना पुलिस टीम ने 02 वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
धीना पुलिस टीम द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया | 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली 

आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक द्वारा वारण्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अनंत चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर व रघुराज, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद थाना धीना के कुशल नेतृत्व में थाना धीना पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय सीजे(जेडी) एफसीटी द्वितीय चन्दौली द्वारा जारी वारण्ट मु0नं0 968/19 राज्य बनाम संदीप यादव धारा 323,325,504 भादवि थाना धीना जनपद चन्दौली से सम्बन्धित वारण्टी संदीप यादव पुत्र गोरख यादव निवासी ग्राम जनौली थाना धीना जनपद चन्दौली व मु0नं0 -981/2017 अ0सं0 32/2014 राज्य बनाम त्रिलोकी धारा 323,504 भादवि थाना धीना जनपद चन्दौली से सम्बन्धित वारण्टी त्रिलोकी पुत्र बालकरन निवासी ग्राम बरहन थाना धीना जनपद चन्दौली को उक्त वारण्ट के अनुपालन में दोनों वारण्टी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया हैं, गिरफ्तार वारण्टी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है । 

Crime : धीना पुलिस टीम ने 02 वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Crime : धीना पुलिस टीम ने 02 वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में 
1.थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद थाना धीना जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 सतीश प्रकाश चौकी प्रभारी कमालपुर थाना धीना जनपद चन्दौली 
3.उ0नि0 राजेन्द्र यादव थाना धीना जनपद चन्दौली 
4.उ0नि0 हंसनाथ यादव थाना धीना जनपद चन्दौली
5.हे0का0 अमित वर्मा थाना धीना जनपद चन्दौलीशामिल रहे |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |