शनिवार को DM चन्द्र मोहन गर्ग और SP आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पीडीडीयू नगर तहसील सभागार में आयोजित हुई।
![]() |
डीएम की अध्यक्षता में पीडीडीयू नगर तहसील सभागार में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन |
मुख्य बातें :-
- कुल 134 आवेदन प्राप्त हुए मौके पर दो का हुआ निस्तारण
- शिकायतों का गुणवत्तापरक, समयबद्ध निस्तारण करें अफसर
- तहसीलदार राहुल सिंह की कार्यशैली से नाराज दिखें डीएम
- पूरी संवेदनशीलता के साथ समस्या का निस्तारण हेतु दिए कड़े निर्देश
- चकबंदी की शिकायत काफी ज्यादा समय से लम्बित रहने पर सीओ चकबंदी को कड़ी हिदायत
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए शनिवार को जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पीडीडीयू नगर तहसील सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान कुल 134 आवेदन प्राप्त हुए मौके पर दो का निस्तारण हुआ। साथ ही दो दर्जन से अधिक शिकायतों में टीम भेजकर निस्तारण के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करने के कड़े निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी-पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों ने आये हुए फरियादियों के समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर न्याय दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करें।
डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन द्वारा तहसील परिसर में प्रतिदिन साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ आमजन को पेयजल की परिसर में उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने हेतु पत्रक सौंपा गया। जिस पर जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।
पिछले तहसील दिवस में आदेश के बावजूद अबतक कुछ पैमाईश की शिकायत लम्बित रहने पर संज्ञान लेते हुए लेखपालों को बुलाकर क्लाश लगाई तत्पश्चात उन्होंने दोबारा पैमाईश प्रक्रिया एवं अंश निर्धारण में लम्बित न रखने की सख्त हिदायत दी। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान चकबंदी की शिकायत काफी ज्यादा समय से लम्बित रहने पर सीओ चकबंदी को कड़ी हिदायत देते हुये कहा कि तहसील कार्यालय में बैठ कर प्राप्त शिकायतों का रूचि लेकर निष्पक्षता पूर्वक निस्तारण सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, पीडी डीआरडीए, क्षेत्राधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला दिव्यागजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थानाध्यक्ष, खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।