वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में बलुआ पुलिस ने हत्या का प्रयास करनें वाले 01 अभियुक्त को 01 चाकू के साथ गिरफ्तार किया
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर(आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक व स्नेहा तिवारी, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बलुआ के नेतृत्व में थाना बलुआ पुलिस द्वारा चाकू मारकर घायल करनें वाले 01 वाँछित अभियुक्त 1. राजेश यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी ग्राम सैफपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0अ0सं0 187/25 धारा 109(1) बीएनएस थाना बलुआ जनपद चन्दौली को दिनांक 13.08.2025 को समय करीब 22.32 बजे नैढ़ी से मारुफपुर जानें वाले रास्ते पर मुकुन्दपुर मोड़ से गिरफ्तार करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
संक्षिप्त विवरण घटनाः- दिनांक 12.08.2025 को वादी मुकदमा शनि यादव पुत्र राममूरत यादव ग्रा व पो0- सैफपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली के द्वारा शिकायत की गई थी कि वादी मुकदमा के पड़ोस के रहने वाले राजेश यादव पुत्र राम अवध यादव नें दिनांक 12.8.2025 समय सुबह 7.30 बजे पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की नीयत से अचानक धारदार चाकू (छूड़ा) लेकर वादी मुकदमा के ऊपर हमला कर दिया। जिससे वादी मुकदमा के पेट, सिर और बाँह में गम्भीर चोट आयी। रोड से जा रहे गांव के निवासी हृदयनारायण सिंह पुत्र स्व0 रामरतन सिंह बीच बचाव में आये उन्हें देखकर उनके उपर भी हमला कर दिया। उनको भी गहरी चोट आयी।
मौके पर दोनों घायल बेहोश हो गये। वादी मुकदमा की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्त राजेश यादव की तलाश की जा रही थी। अभियुक्त तब से फरार चल रहा था। जिसे कल दिनांक 13.08.2025 को थाना बलुआ पुलिस द्वारा समल 22.32 बजे नैढ़ी से मारूफपुर जानें वाली सडक पर मुकुन्दपुर मोड़ से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -
1. राजेश यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी ग्राम सैफपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली
आपराधिक इतिहास अभियुक्त -
1. 187/25 धारा 109(1) बीएनएस थाना बलुआ जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी करने वाली टीमःमें
1. प्र0नि0 डा0 आशीष कुमार मिश्र थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2. उ0नि0 अमित सिंह थाना बलुआ जनपद चन्दौली
3. उ0नि0 अश्वनी राय थाना बलुआ जनपद चन्दौली
4. हे0का0 राजेश यादव थाना बलुआ जनपद चन्दौली
5. का0 रमेश चौहान थाना बलुआ जनपद चन्दौली
6. का0 सुग्रीव चौरसिया थाना बलुआ जनपद चन्दौलीशामिल रहे |