मुगलसराय पुलिस 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार , कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकिल बरामद

मुगलसराय पुलिस 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार , कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकिल बरामद

मुगलसराय पुलिस टीम ने 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकिल बरामद किया।
 
मुगलसराय पुलिस 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार , कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकिल बरामद

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

 आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी रोकथाम व कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर एवं कृष्ण मुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में गगनराज सिंह, प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना के आधार पर दिनांक 14.08.25 को समय 23.08 बजे रात्रि मानसरोवर पोखरा के पूरब तरफ बबूल पेड के पास से 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकिल क्रमशः1-HF डीलक्स गाडी चेचिस नम्बर MBLHAW145MGA04596 व इंजन न0 HA11ESMGA04541 ब्लैक ग्रे कलर 2- बजाज पल्सर गाडी का चेचिस न0 MD2A11ez8feB44577 व इंजन न0 DHZEFB20744 ब्लैक कलर की बरामद की गयी।  

गिरफ्तार अभियुक्तो की पहचान-

1.अंकुश भारती पुत्र दिनेश भारती निवासी ग्राम लोहरा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 19 वर्ष 
2.गौरव भारती उर्फ लालू पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम लोहरा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 19 वर्ष  के रूप में हुई।  

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1-अंकुश भारती पुत्र दिनेश भारती निवासी ग्राम लोहरा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 19 वर्ष । 
2-गौरव भारती उर्फ लालू पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम लोहरा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 19 वर्ष ।  

अपराधिक विवरण
मु0अ0स0-407/2025 धारा-303(2)/317(2)  BNS थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
(गिरफ्तार अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।)

पूछताछ विवरण
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 06/08/25 दोनों ने अपने घर के बगल से दोनों बाइकों को चुराया था जिसे वह आज बेचने की फिराक में थे।

विवरण बरामदगी 
1.HF डीलक्स गाडी चेचिस नम्बर MBLHAW145MGA04596 व इंजन न0 HA11ESMGA04541 ब्लैक ग्रे कलर  
2.बजाज पल्सर गाडी का चेचिस न0 MD2A11ez8feB44577 व इंजन न0 DHZEFB20744 ब्लैक कलर । 

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में 
1.उ0नि0 अनिल कुमार वर्मा थाना मुगलसराय चन्दौली ।
2.उ0नि0 अजय कुमार चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी थाना मुगलसराय चन्दौली
3.का0 अमित यादव कोतवाली मुगलसराय चन्दौलीशामिल रहे |

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |