चंदौली में 02 करोड़ रुपए की 1.120 किग्रा अवैध हेरोइन के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार

चंदौली में 02 करोड़ रुपए की 1.120 किग्रा अवैध हेरोइन के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार

मुगलसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं , यहां  02 करोड़ रुपए की 1.120 किग्रा अवैध हेरोइन के साथ 01 तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया व्यक्ति राजस्थान का है |

चंदौली में 02 करोड़ रुपए की 1.120 किग्रा अवैध हेरोइन के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार
  •  मुगलसराय पुलिस को बड़ी सफलता , राजस्थान से आई अवैध हेरोइन बरामद 
  • पकड़ा गया व्यक्ति चंदौली में किसे देंने आया था हेरोइन का भारी खेप, अभी सवालों में ?  
  • चंदौली : जिले में मुगलसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं , यहां  02 करोड़ रुपए की 1.120 किग्रा अवैध हेरोइन के साथ 01 तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया व्यक्ति राजस्थान का है ;   

जनपद में आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रतिबंध लगाने जाने हेतु लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगन राज सिंह की टीम के चौकी प्रभारी कुडाबाजार मनोज कुमार तिवारी व चौकी प्रभारी जलीलपुर अभिषेक शुक्ला मय हमराह द्वारा सूत्र की सूचना पर GTR ब्रीज के पास मानसरोवर पोखरे के पास घेराबंदी कर पोखरे किनारे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

 गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से बरामद बैग की तलाशी क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर द्वारा की गई जिसमें गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से प्लास्टिक के 02 पैकेटो से कुल 1.120 किग्रा अवैध हिरोइन व 1000 रुपए नकद बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सीताराम भील (उम्र 24 वर्ष)  पुत्र स्व0 देवीलाल भील निवासी गुजरोकि मोवरन थाना जावदा जनपद चित्तौडगढ़ राजस्थान के रुप में हुई। 

इस गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर उपरोक्त व्यक्ति को नियमानुसार दिनांक 28.08.25 समय 00.45 बजे गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  

पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया  कि मै राजस्थान से एक अंजान व्यक्ति के कहने पर इसे लेकर यहां पर किसी व्यक्ति को देने आया था। ऐसी स्थिति में मुगलसराय पुलिस ने उचित धारा में उसे जेल भेज दिया | मगर, पकड़ा गया व्यक्ति चंदौली में किसे देंने आया था हेरोइन का भारी खेप, अभी सवालों में है ?  

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |