धानापुर पुलिस टीम द्वारा रिटायर कर्मी के खाते से कूटरचित एवं बेईमानी पूर्वक एटीएम प्राप्त कर एटीएम के माध्यम से 1700000/- (सत्रह लाख रूपये) निकालने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.
- धानापुर पुलिस टीम द्वारा रिटायर कर्मी के खाते से कूटरचित एवं बेईमानी पूर्वक एटीएम प्राप्त कर रूपये निकालने का किया भड़ाफोड़
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने जाने हेतु व अपराध में सम्मिलित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक(IPS) अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के कुशल पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता के नेतृत्व में उ0नि0 सूरज सिंह चौकी प्रभारी भदाहूं मय पुलिस टीम द्वारा उक्त मुकदमें से सम्बन्धित सभी तथ्यों पर जांच की जा रही थी तथा खाते से सम्बन्धित समस्त जानकारी बैंक स्टेटमेंट, कैफ सीडीआर आदि का विश्लेषण व विवेचनात्मक कार्यवाही में कुछ व्यक्तियों का नाम प्रकाश में आय़ा । जिसमें रविकान्त पुत्र रामलखन निवासी ग्राम लोकुवा थाना धानापुर जनपद चन्दौली व नितिन कुमार दिव्यांत पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम टीकापुर थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली को थाना पर तलब कर पूछताछ एवं जानकारी करने का प्रयास किया गया तो आनाकानी करने लगे तथा आरोपों से इनकार करने लगे, जिन्हें उनके द्वारा किये गये कृत के सम्बन्ध में समस्त इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों को दिखाया गया तथा पूछताछ में बताया कि-
थाना स्थानीय पर वादी इन्द्रजीत पुत्र स्व0 मिट्ठू राम निवासी ग्राम हिगुतरगढ़ थाना धानापुर जनपद चन्दौली के खाते से रिटायरमेंट में प्राप्त 1700000/- (सत्रह लाख रूपये) को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कूटरचित व बेईमानी पूर्वक उनके नाम पर एटीएम लेकर खाते में से करीब 1700000/- (सत्रह लाख ) रूपये निकाल लेने की घटना घटित हुई। जिसमें वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 157/24 धारा 409 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें जांच एवं विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही थी।
पूछताछ अभियुक्तगण–
पूछताछ के दौरान रविकान्त उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा एक सिम दिनांक 01.12.2021 को सिम विक्रेता मनतेरस कुमार निवासी ग्राम लोकुवा से लिया गया था, सिम को कुछ दिन प्रयोग किया गया । सिम विक्रेता मनतेरस ने मुझसे कहा कि विरेन्द्र कुमार पुत्र बाबूलाल जो मेरे गांव के बगल का रहने वाला है वह एसबीआई बैंक में क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करता है, उसने एक सिम कार्ड मांगा है जिसका वह अपने तरीके से प्रयोग कर धन अर्जित करेगा जिसमें मेरा और सिम देने वाले का भी हिस्सा मिलता रहेगा। पैसे कमाना चाहते हो तो तुम अपना सिम मुझे दे दो जो काम किया जायेगा उसमें तुम्हारा भी हिस्सा बनेगा। मैंने अपना सिम मनतेरस को दे दिया और बदले में मुझे मनतेरस ने तत्काल 2000 रूपये दिया।
तथा नितिन कुमार दिव्यांत ने पूछताछ में बताया कि मेरा ननिहाल ग्राम टीकापुर वर्दीसाड़ा थाना सकलडीहा में है, वहीं पड़ोस में ही विरेन्द्र कुमार उर्फ बुल्लू पुत्र बाबूलाल का घर है, जो एसबीआई बैंक धानापुर में क्रेडिट कार्ड का काम करता है उसने मुझे एक डेबिट कार्ड एटीएम जिस पर इन्द्रजीत लिखा हुआ दिया था, उसने मुझसे कहा कि इस एटीएम कार्ड के खाते में करीब सत्रह लाख रूपये के आसपास हैं, जो किसी और का खाता है मैंने बहुत ही चालाकी व बेईमानी से उसके खाते में कूटरचित कर मोबाईल नम्बर को बदल कर मेरे पास मौजूद सिम का नम्बर रजिस्टर्ड करवा दिया हूं, यदि तुम मुझे पूरे पैसे एटीएम से निकालकर दे दोगे तो मैं 40 परसेंट तुम्हें दे दूंगा और किसी को पता भी नही चलेगा की पैसे किसने निकाले थे।
मैं इस लालच में आ गया और मैं एटीएम से सकलडीहा, मुगलसराय, बलुआ, वाराणसी आदि कई जगहों व राजस्थान, पश्चिम बंगाल के कई जगहों से 10000-10000 (दस-दस हजार रूपये) करके प्रतिदिन की लिमिट 40000/- (चालीस हजार रूपये) के हिसाब से करीब 4 माह में कैश निकालकर कुछ कैश के रूप में व कुछ अकाऊंट में जो कि विरेन्द्र कुमार उर्फ बुल्लू द्वारा मुझे बताया गया था जो विरेन्द्र के बडे भाई, विरेन्द्र की पत्नी ,व उसके पिता के खाते में मेरे द्वारा कैश डिपाजिट किया गया था। इस काम के लिये मुझे लगभग तीन लाख साठ हजार रूपये मिले थे।
जिसे मैंने डीएलडब्ल्यू वाराणसी से कैश के माध्यम से अपने एसबीआई बैंक के खाते में जमा किया था। जिसका उपभोग मैं अपने भोग विलास खाने पीने मौज में व होण्डा एक्टिवा स्कूटी, फ्रिज आदि जरूरत का सामान खरीदने में तथा पत्नी के इलाज में खर्च कर दिया, बाकी सारा पैसा विरेन्द्र कुमार ने लिया था।
अभियुक्त रविकान्त व नितिन कुमार दिव्यांत उपरोक्त को उनके अपराध का बोध कराते हुए कारण गिरफ्तारी बताकर आज दिनांक 30.08.2025 को समय करीब 11.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.रविकान्त पुत्र रामलखन निवासी ग्राम लोकुवा थाना धानापुर जनपद चन्दौली उम्र 29 वर्ष
2.नितिन कुमार दिव्यांत पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम टीकापुर थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली उम्र 28 वर्ष
गिरफ्तारी पुलिस टीम का विवरण-में
1.प्र0नि0 शरद गुप्ता धानापुर जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 सूरज सिंह चौकी प्रभारी भदाहूं थाना धानापुर जनपद चन्दौली
3.क0आ0 अनुराग गुप्ता सीसीटीएनएस थाना धानापुर जनपद चन्दौली
4.हे0का0 संजय कुमार थाना धानापुर जनपद चन्दौली
5.का0 मनोज कुमार यादव थाना धानापुर जनपद चन्दौली
6.का0 सोनू यादव थाना धानापुर जनपद चन्दौलीशामिल रहे |