अलीनगर पुलिस व आरपीएफ पुलिस के संयुक्त कार्यवाही में 27.10 लीटर अवैध शराब बरामद कर 02 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रतिबंध लगाने जाने हेतु लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर व कृष्ण मुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा थाना अलीनगर के कुशल नेतृत्व में थाना अलीनगर पुलिस टीम व आरपीएफ टीम द्वारा दिनांक 31.07.2025 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर चेंकिंग के दौरान लोको कालोनी, स्थित ओवर ब्रिज के पास समय रात्रि करीब 16:05 बजे 02 शराब तस्करो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 55 आफिसर च्वाईस अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 180 ML, 56 ब्लू लाईम देशी शराब प्रत्येक की मात्रा 200 ML व 12 किंग फिसर बीयर प्रत्येक की मात्रा 500 ML कुल 27.10 लीटर नाजायज अंग्रेजी/देशी शराब बरामद किया गया।
गिरफ्तार दों अभियुक्तो की पहचान 1. रमेश पासवान पुत्र मदन पासवान निवासी बनरसीया थाना सासाराम मुफस्सिल जिला रोहतास(बिहार) व 2. नितिश कुमार पुत्र गोपाल राम निवासी वार्ड नं0 04 चंडी स्थान कुम्हार टोली थाना बासुदेवपुर जिला मूंगेर (बिहार) के रूप में हुई।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 330/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम उपरोक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग का विवरण–
मु.अ.सं. 330/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
बरामदगी का दिनांक, समय व स्थान–
दिनांक - 31.07.2025
समय -16.05 बजे
स्थान –लोको कालोनी स्थित हनुमान मन्दिर के पास थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
विवरण बरामदगी-
55 आफिसर च्वाईस अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 180 ML,
56 ब्लू लाईम देशी शराब प्रत्येक की मात्रा 200 ML
1 किंग फिसर बीयर प्रत्येक की मात्रा 500 ML कुल 27.10 लीटर नाजायज अंग्रेजी/देशी शराब बरामद
बरामद शराब की अनुमानित कीमत (बिहार प्रान्त के अनुसार) करीब 40000/- रूपये आंकी गयी है।
गिरफ्तारी / बरामदगी पुलिस टीम में
निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
उ0नि0 राजेश कुमार राय , थाना अलीनगर जिला चन्दौली
का0 प्रवेश सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
आरपीएफ टीम-
स0उ0नि0 मिथिलेश कुमार सिंह RPF/DDU
आरक्षी योगेश कुमार CPDS/DDU
आरक्षी अशोक कुमार चौरसिया CPDS/ड्डूयू शा