जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष विभागीय पोर्टल पर ई-लाटरी के माध्यम से लाभर्थियों/कृषकों का चयन शुक्रवार को एनआईसी में सम्पन्न हुआ।
![]() |
फाइल फोटो |
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
शासन के मंशानुरूप एवं जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष विभागीय पोर्टल पर ई-लाटरी के माध्यम से लाभर्थियों/कृषकों का चयन शुक्रवार को एनआईसी में सम्पन्न हुआ।
समस्त कृषि यन्त्रीकरण योजनाओं मे कृषि यंत्र/कृषि रक्षा उपकरण यथा रोटावेटर,चैप कटर,मल्टी क्राप थ्रेसर, लेजर लैण्ड लेवलर, स्ट्रा रीपर, मिनी राइस मिल, हैरो, कल्टीवेटर, कम्बाईन हार्वेस्टर, थ्रेसरिंग,फ्लोर,ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस,मिनी ऑयल एक्सटेशन यूनिट,ऑयल एक्सटेशन यूनिट एवं स्माल गोदाम, के लिये चयन हेतु प्रतिभाग किया गया जिसमे कुल 92 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमे से 29 कृषको का चयन किया गया।