चंदौली में फ्राड हुए 4 लाख 22 हजार 700 रूपये को साइबर क्राइम टीम ने वापस कराया

चंदौली में फ्राड हुए 4 लाख 22 हजार 700 रूपये को साइबर क्राइम टीम ने वापस कराया

साइबर क्राइम टीम द्वारा आवेदकों के साथ फ्राड हुई धनराशि-4,22,700/- रू0 (चार लाख बाइस हजार सात सौ रुपये) वापस  कराया गया।

चंदौली में फ्राड हुए 4 लाख 22 हजार 700 रूपये को साइबर क्राइम टीम ने वापस कराया

  • साइबर फ्राड़ होने पर तत्काल डायल करें  1930

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अनंत चंद्रशेखर(आई०पी०एस०), अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्‍दौली एंव स्‍नेहा तिवारी पुलिस उपाधीक्षक साइबर के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी थाना साइबर क्राइम राम जन्‍म यादव के कुशल नेतृत्व में साइबर क्राइम टीम द्वारा आवेदक नसीम अहमद का रू०-5000/-, अनिल यादव का रू०-25000/-, संदीप यादव का रू०-23000/-, आनन्‍द कुमार का रू0-6000/-, सोनी का रू0-50000/-, संध्‍या कुमारी का रू०-6400/-, गुलामें मो० मुस्‍तफा का रू0-3000/-, भूपेश कुमार सिंह का रू0-10000/-, प्रज्ञान त्रिपाठी का रू0-28000/-, अब्‍दुल र‍हमान का रू0-79000/-, संजय कुमार का रू0-10000/-, अजय चौरसिया का रू0-11000/-, मो० शाहिद का रू०-55000/-, राजेश गोंड का रू०-10000/-, मो० कैफ का रू0-16000/-,  अबू तालिब का रू0-35300/- एवं ओम प्रकाश जायसवाल का रू0-50000/- (उक्‍त सभी पीडित जनपद चन्‍दौली के रहने वाले है) की फ्राड़ हुई धनराशि विभिन्‍न तिथियों में वापस कराया गया।

व शिविर पुलिस लाइन चन्‍दौली के नवीन सभागार में साइबर जागरूकता कार्यक्रम कराया गया जिसमें साइबर पीडित व्‍यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा उनको साइबर से बचाव के तरीके को बताया गया। 

आवेदकों द्वारा पुलिस अधीक्षक चन्दौली, अपर पुलिस अधीक्षक सदर, पुलिस उपाधीक्षक साइबर , साइबर प्रभारी एवं साइबर क्राइम टीम जनपद चन्दौली का आभार व्यक्त किया।

विवरण वापसी- धनराशि-4,22,700/- रू0 (चार लाख बाइस हजार सात सौ रुपये)

धनराशि वापसी कराने वाली साइबर पुलिस टीम में 

राम जनम यादव, प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम चन्‍दौली
उ0नि0 मिर्जा रिजवान अली बेग
उ0नि0 कृपेन्‍द्र प्रताप सिंह
हे०का० संतोष कुमार सिंह
हे०का० पवन कुमार यादव
हे०का० रामजी यादव
का० अनिल कुमार 
का० संतोष कुमार यादव
का० आशुतोष भारद्वाज
का० मनोज चौहान
का० राहुल यादव 
का० राहुल चौहान
का० मो० नौशाद।
का राहुल सिंहशामिल रहे |

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .