चंदौली : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

चंदौली : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

चंदौली में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा पुलिस लाइन और कैम्प कार्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ झण्डे को दी गई सलामी।

चंदौली : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

  •  पदक व प्रशंसा चिह्न प्रदान करने के साथ सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित 
  •  स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपदवासियों की दी शुभकामनाएं व बधाई
  • 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सेवानिवृत्त पुलिसकर्मीयो को किया गया सम्मानित

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

देश की आजादी के 78 वर्ष पूर्ण होने पर मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में 15 अगस्त को 79वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक चन्दौलीआदित्य लांग्हे द्वारा पुलिस लाइन और कैम्प कार्यालय में ध्वजारोहण के उपरान्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया गया तथा सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण को विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभानें, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर सम्भव प्रयास करने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व व उसके उत्थान के लिए हमेशा काम करने तथा देश की एकता व एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहने की शपथ दिलाई गई। 
चंदौली : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

तत्पश्चात आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा जारी पदक व प्रशंसा चिह्न, प्रशस्ति-पत्र सहित विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया व उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
चंदौली : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
 
इस दौरान जनपद में सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मीयो को भी सम्मानित किया गया। अंत में उपस्थित समस्त अधिकारियों व कर्मचारीगण को मिष्ठान वितरित किया गया।

चंदौली : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा पुलिस परिवार के प्रत्येक सदस्यों के साथ ही समस्त जनपद व देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी गयी। साथ ही जनपद के प्रत्येक थानों, चौकियों व कार्यालयों पर स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया जा रहा तथा एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी जा रही हैं।

चंदौली : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

💠पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा प्रदत्त सराहनीय कार्य सेवा सम्मान चिन्ह-
उ0नि0ना0पु0 जनक सिंह 

💠आरक्षी भर्ती कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र से सम्मानित
1. अ०पु०अ०श्री अनंत चन्द्रशेखर (IPS)
2. क्षेत्राधिकारी श्री कृष्ण मुरारी शर्मा 
3. प्रतिसार निरीक्षक श्री रामबेलास 
4. निरीक्षक श्री रमेश यादव
5. निरीक्षक श्री दयाराम गौतम
6. थानाध्यक्ष श्री अरूण प्रताप सिंह
7. उ०नि० ना०पु० श्री पारस नाथ यादव

चंदौली : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

थाना/ कार्यालय में नियुक्त अन्य 27 पुलिसकर्मी

💠अच्छे  कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र पाने वाले अधिकारी/कर्मचारी-
  • निरीक्षक राम जनम यादव
  •         निरीक्षक शरद गुप्ता
  • निरीक्षक घनश्याम शुक्ला
  • उ०नि०ना०पु० शिवाजी सिंह
  • मु0आ0ना0पु0 परशुराम सिंह
  • मु0आ0ना0पु0 बीर बहादुर
थानों पर नियुक्त अन्य 12 पुलिसकर्मी

💠उपरोक्त के अतिरिक्त यूपी 112 में नियुक्त 07 पुलिसकर्मियों व अन्य थानों/शाखाओं में नियुक्त 20 पुलिसकर्मियों को उनके सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा सभी पुलिसकर्मियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामना दी।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |