महमदपुर (जमालपुर) गांव में रक्षाबंधन के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया।
रक्षाबंधन पर्व पर दौड़े युवा, प्रधान ज्ञानी जैल सिंह ने किया सम्मानित
राकेश यादव रौशन
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /मारुफपुर/चंदौली। क्षेत्र के महमदपुर (जमालपुर) गांव में रक्षाबंधन के अवसर पर Running Competition का आयोजन शनिवार को किया गया। प्रतियोगिता में हजारों युवाओं ने दौड़ लगाई, जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा शिवेंद्र यादव को प्रथम, आशीष कुमार को द्वितीय और राहुल यादव को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान ज्ञानी जैल सिंह यादव द्वारा प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता को फर्राटा पंखा, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले को दिवाल घड़ी पुरस्कार स्वरूप दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान ज्ञानी जैल सिंह ने कहा कि कुश्ती कबड्डी और दौड़ हमारे देश की प्राचीन खेलकूद विधाएं रही हैं, जो अब लुप्त होती नज़र आ रही हैं। प्राचीन काल में ये उत्तम स्वास्थ्य के साथ ही मनोरंजन का एकमात्र साधन हुआ करती थीं। आधुनिक इंटरनेट और सोशल मीडिया ने युवाओं की रुचि इस तरफ से घटाया है। आज युवा टीवी, मोबाईल पर ज्यादा समय दे रहे हैं, जिससे आंख और अन्य शारीरिक विकारों की संख्या बढ़ी है।
उन्होंने आगे कहा कि अपनी प्राचीन धरोहर को संरक्षित और संवर्धित करने के लिए इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिताओं का समय-समय पर आयोजन होना जरूरी है। विशिष्ट अतिथि प्रेमनारायण यादव ने कहा कि खेलकूद से शरीर ही नहीं, मस्तिष्क का भी भरपूर विकास होता है। आज खेलकूद को कैरियर के रूप में अपनाकर युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने जिला और देश का नाम रौशन कर रहे हैं। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रामलखन यादव, चंद्रहास यादव पंकज यादव रहे।
इस मौके पर मुलायम, सदानंद, अंकित, राबिन, समाजसेवी साहब लाल यादव आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।