डिजिटल क्राप सर्वे को पंचायत सहायकों से कराये जाने का हुआ विरोध

डिजिटल क्राप सर्वे को पंचायत सहायकों से कराये जाने का हुआ विरोध

पंचायत सहायकों का कहना है कि हम पंचायतीराज विभाग के कर्मचारी हैं हमें अपने विभाग का ही काम दिया गया जाए न कि अन्य विभागों का। 

डिजिटल क्राप सर्वे को पंचायत सहायकों से कराये जाने का हुआ विरोध

  • धानापुर और सकलडीहा पंचायत सहायक संघ ने विरोध स्वरूप सौंपा ज्ञापन 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

डिजिटल क्रॉप सर्वे को पंचायत सहायकों से कराए जाने के विरोध में धानापुर पंचायत सहायक संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश यादव व सकलडीहा पंचायत सहायक संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव के नेतृत्व में समस्त पंचायत सहायकों के साथ तहसील पर धरना दिया वउपजिलाधिकारी,तहसीलदार सकलडीहा को शासन के नाम ज्ञापन दिया गया। 

पंचायत सहायकों का कहना है कि हम पंचायतीराज विभाग के कर्मचारी हैं हमे अपने विभाग का ही काम दिया गया जाए न कि अन्य विभागों का। हमारी तैनाती पंचायत सहायक अकाउंट कम डेटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर ग्राम पंचायत संबंधित कार्यों के संपादन के लिए की गई है,परन्तु हमसे अन्य विभागों का काम जैसे आयुष्मान कार्ड, फेमिली आईडी, घर घर घूमकर करवाया जा रहा है | 
डिजिटल क्राप सर्वे को पंचायत सहायकों से कराये जाने का हुआ विरोध


डिजिटल क्रॉप सर्वे का काम कृषि विभाग का है जिसको लेखपाल करते हैं, परन्तु अब यह काम हम पंचायत सहायकों से जबरदस्ती करवाया जा रहा है।हमारा मानदेय 200 रूपये  प्रतिदिन मनरेगा मजदूरों से भी कम है।अगर किसी पंचायत सहायक की यदि सर्वे करते समय सर्प दंश या किसी अन्य वजह से मृत्यु होती है तो न तो उनका बीमा है  जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो सके ।

डिजिटल क्राप सर्वे को पंचायत सहायकों से कराये जाने का हुआ विरोध

डिजिटल क्राप सर्वे को पंचायत सहायकों से कराये जाने का हुआ विरोध

 या कार्य करते समय यदि किसी के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उनका आयुष्मान कार्ड भी नहीं  बना है जिससे वो अपना इलाज करा सके।जिनकी मानदेय 200 प्रतिदिन है उनके परिवार का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है लेकिन जिसकी सैलरी 40000 ,50000 है उनके आयुष्मान कार्ड सरकार द्वारा बनवाए गए है।

डिजिटल क्राप सर्वे को पंचायत सहायकों से कराये जाने का हुआ विरोध

इसके विरोध में पंचायत सहायकों द्वारा तहसीलदार सकलडीहा संदीप श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत सकलडीहा बजरंगी पांडेय एडीओ पंचायत धानापुर राकेश दीक्षित व मा ब्लॉक प्रमुख धानापुर अजय सिंह को ज्ञापन दिया गया। माननीय के द्वारा हम लोगों की बात उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही गई है।

धरना स्थल पर पंचायत सहायक संघ के उपाध्यक्ष अनिल पासवान ,प्रेमलता खरवार, अखिलेश यादव ,शनि कुमार, दीपक यादव, संतोष यादव प्रवीण कुमार,सुप्रभात कुशवाहा, विपिन यादव, ब्यूटी सिंह,रविता मिश्रा, सुजीत यादव,जय पांडेय,चंदन कनौजिया,शिल्पी, सना व अन्य पंचायत सहायक मौजूद रहे।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |