युवाओं की मेहनत से बहाल हुई शेरपुर फीटर की बिजली सप्लाई

युवाओं की मेहनत से बहाल हुई शेरपुर फीटर की बिजली सप्लाई

बीती रात शेरपुर क्षेत्र में बाढ़ और लगातार बारिश से से जब रात करीब 11 बजे 11 हज़ार वोल्ट के तारों पर एक पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
युवाओं की मेहनत से बहाल हुई शेरपुर फीटर की बिजली सप्लाई

शेरपुर, गाजीपुर/ त्रिलोकी नाथ राय : बीती रात शेरपुर क्षेत्र में बाढ़ और लगातार बारिश के बीच उस समय संकट गहरा गया, जब रात करीब 11 बजे 11 हज़ार वोल्ट के तारों पर एक पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। पूरे गांव में अंधेरा छा गया। ऐसे कठिन हालात में गांव के युवाओं ने साहस और सेवा की अनोखी मिसाल पेश की।

राघवेंद्र उपाध्याय उर्फ बुच्चू बाबा ने बताया कि बाढ़ और तेज बारिश के बावजूद युवाओं ने घंटों मेहनत की। पेड़ काटे, रास्ता साफ किया और टूटे तारों की मरम्मत करवाई। जोखिम उठाकर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और बिजली बहाल कराने में सफलता पाई।

युवाओं की मेहनत से बहाल हुई शेरपुर फीटर की बिजली सप्लाई

इस अद्भुत प्रयास के चलते शेरपुर फीटर की बिजली आपूर्ति दोबारा शुरू हो सकी, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बुच्चू बाबा ने युवाओं की सराहना करते हुए कहा, "इन बच्चों ने जो कर दिखाया, वह काबिल-ए-तारीफ है। गांव को ऐसे ही निस्वार्थ सेवा करने वाले युवाओं की जरूरत है।"
इस कार्य में सोनू राय, कल्लू राय, मुलायम यादव, नारद यादव, आदरु गुप्ता, पारस गुप्ता, यूलियश, छोटू, मिंटू, बबली, पहलवान, धनजी, सिपाही समेत कई युवाओं ने हिस्सा लिया।

ग्रामीणों ने भी इस सामूहिक प्रयास की खुले दिल से प्रशंसा की और युवाओं के साहस को सलाम किया।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |