मरहूम मुश्ताक अहमद को सांस लेने में तकलीफ होने पर परिजनों द्वारा उन्हें बनारस के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इंतकाल हो गया।
जनाजे की नमाज़ में शामिल हुए बुद्धिजीवी, पत्रकार और समाजसेवी
राकेश यादव रौशन / चंदौली। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच पर्यावरण विंग्स, आरएसएस के पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी सैयद सरफराज पहलवान के बड़े भाई सैयद मुश्ताक अहमद (65) का शनिवार की सुबह तड़के बनारस के एक निजी अस्पताल में इंतकाल हो गया। उनके इंतकाल की ख़बर से तिरगावा गांव में मातम छा गया।
मालूम हो कि मरहूम मुश्ताक अहमद को सांस लेने में तकलीफ होने पर परिजनों द्वारा उन्हें बनारस के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 02 अगस्त को रात्रि के लगभग एक बजे उनका इंतकाल हो गया। मरहूम सैयद मुश्ताक अहमद बेहद नेक दिल इंसान और मिलनसार व्यक्ति थे। उनके इंतकाल की ख़बर से तिरगावा गांव में मातम छाया हुआ है। उनके ज्येष्ठ पुत्र सुहेल अहमद सहित पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।
असर बाद निकले जनाजे में क्षेत्र के बहुत से संभ्रांत लोग शामिल हुए, जिनमें मुख्य रूप से सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, उपेंद्र सिंह गुड्डू, चंद्रमा यादव, बीएल फ़ौजी, औसाफ अहमद गुड्डू, ग्राम प्रधान ज्ञानी जैल सिंह, सनेउल्लाह, तौकीर अहमद आदि लोग शामिल रहे।