पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा वारण्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश पर धीना पुलिस ने एक वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा वारण्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में अनंत चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निर्देशन में व रघुराज, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद मय हमराह द्वारा मा0न्या0 सीजे(जेडी) एफसीटी द्वितीय चन्दौली द्वारा मु0नं0 2505/17 धारा 323/504 भादवि में जारी में वारण्ट के क्रम में वारण्टी अभियुक्त नन्दू राजभर थाना धीना जनपद चन्दौली को दिनांक 01.07.2025 को समय करीब 09.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के आधार पर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
वारण्टी का नाम पता–
नन्दू राजभऱ पुत्र स्व0 मिठाई राजभर निवासी ग्राम इनायतपुर थाना धीना जनपद चन्दौली।
सम्बन्धित वाद/अपराध-
मु0नं0 2505/17 धारा 323/504 भादवि सरकार बनाम नन्दू राजभर थाना धीना जनपद चन्दौली सम्बन्धित न्यायालय न्यायालय सीजे(जेडी) एफसीटी द्वितीय चन्दौली।
गिरफ्तारी का स्थान व समय –
ग्राम इनायतपुर,
दिनांक 01.08.2025 समय 09.30 बजें
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
1.थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद थाना धीना जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 सतीश प्रकाश चौकी प्रभारी कमालपुर थाना धीना जनपद चन्दौली
3.का0 चन्दन वर्मा थाना धीना जनपद चन्दौलीशामिल रहे |