धीना में दोनों रेलवे ट्रैक के बीच मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

धीना में दोनों रेलवे ट्रैक के बीच मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

थानाध्यक्ष धीना भूपेंद्र कुमार निषाद ने बताया शव की शिनाख्त नहीं हुई है और ऐसी आशंका है रात्रि में किसी ट्रेन से गिर गया हो  |

धीना में दोनों रेलवे ट्रैक के बीच मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
धीना में दोनों रेलवे ट्रैक के बीच मिला अज्ञात व्यक्ति का शव 

वरिष्ठ उप निरीक्षक खेदूराम राम भारती आरक्षी अनुराग सिँह आरक्षी बब्बन चौहान ने मौके से शव बरामद कर मर्चेंरी हाउस चंदौली भेंजा |

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत स्थित धीना रेलवे स्टेशन के पास सोमवार की सुबह दोनों रेलवे ट्रैक के मध्य एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत विक्षत शव पाए जाने पर स्टेशन मास्टर धीना के मेमो की सूचना पर धीना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया | 

वरिष्ठ उप निरीक्षक खेदूराम भारती अपने सहयोगी आरक्षी अनुराग सिँह, आरक्षी बब्बन चौहान के साथ मौके पर पहुंचकर बताया गया कि भैंसा खुर्द गाँव के सामने पोल संख्या 727/10और 727/12के मध्य दोनों अप लाइन डाउन लाइन के मध्य एक 45वर्षीय अज्ञात ब्यक्ति का शव मिला जो नीले रंग का लोवर और टी शर्ट पहने हुवा था शव को ट्रैक से बाहर करके उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया शिनाख्त नहीं हो पायी उसके जेब से कुछ नहीं मिला |आवश्यक कार्यवाही कर शव को जिला अस्पताल चंदौली मर्चेंरी हाउस में भेंज दिया गया है |

थानाध्यक्ष धीना भूपेंद्र कुमार निषाद ने बताया ऐसी आशंका है रात्रि में किसी ट्रेन से गिर गया है |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |