जनपद में सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह का भव्य हुआ आयोजन

जनपद में सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह का भव्य हुआ आयोजन

डी०पी०आर०सी० नियमताबाद में  नीति आयोग के निर्देश पर जनपद में सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ।
`
जनपद में सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह का भव्य हुआ आयोजन

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

नीति आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद में सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन डी०पी०आर०सी० नियमताबाद में सम्पन्न हुआ।

मुख्य अतिथि रमेश जायसवाल, मा० विधायक पीडीडीयू नगर,जिलाधिकारी श्री चंद्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई, नीति आयोग के नोडल अधिकारी शिवम मिश्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। 
जनपद में सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह का भव्य हुआ आयोजन

सम्पूर्णता अभियान जुलाई, 2024 से सितम्बर, 2024 के अन्तर्गत आकांक्षी जनपदों हेतु निर्धारित 6 इंडीकेटर्स में से बाल विकास, स्वास्थ्य, कृषि एवं शिक्षा से सम्बन्धित 5 इंडीकेटर्स में शत- प्रतिशत संतृप्तता का लक्ष्य प्राप्त किया गया है, जबकि आकांक्षी विकास खण्ड - चहनियां हेतु निर्धारित 6 इंडीकेटर्स में से बाल विकास, कृषि एवं एनआरएलएम से सम्बन्धित 3 इंडीकेटर्स में शतप्रतिशत संतृप्तता का लक्ष्य प्राप्त किया गया है।

सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों / कर्मचारियों एवं स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग,बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं एन०आर०एल०एम० के फन्टलाईन वर्कर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । 

जनपद में सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह का भव्य हुआ आयोजन

कार्यक्रम में मा० विधायक ने उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारी का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि जिस तरह से आप लोग मेहनत और लगन से कार्य कर रहे है ऐसे करते रहे तो ओ दिन दूर नहीं की हमारा जनपद आकांक्षी जनपद से अग्रिम पंक्ति के जनपदों के साथ नजर आयेगा, मा विधायक ने कहा कि आप लोगों अगर हमारी जरूरत महसूस हो तो बेहिचक हमें अवगत कराए हम आप के साथ सदैव खड़े है।

जनपद में सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह का भव्य हुआ आयोजन

जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों एवं फन्टलाईन वर्कर्स को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश में 112 जनपद चिन्हित थे उन 112 में से आज जनपद चंदौली 6वें स्थान प्राप्त कर चुका है। मेरी शुभकामनाएं है कि जनपद को अग्रिम पंक्ति के जनपदों की श्रेणी में लाने हेतु सभी विभागों को कार्ययोजना के अनुरूप कार्यवाही कर लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रयास करे। अन्त में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

जनपद में सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह का भव्य हुआ आयोजन

कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नरेंद्र यादव , जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक,जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार सहित विभिन्न विभागों के फन्टलाईन वर्कर तथा अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .