राधास्वामी संगठन के पदाधिकारियों ने आज बाढ़ पीड़ितों का हालात जाना और जल्द ही राहत सामग्री वितरण करने की घोषण की.
मुहम्मदाबाद। गाज़ीपुर / त्रिलोकी नाथ राय । अस्थाई तौर पर बाढ़ की समस्या से ग्रसित और पलायित पीड़ितों का हाल चाल जानने और और यथासंभव सहयोग हेतु आज राधा स्वामी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्षश्री संदीप कुमार शर्मा के निर्देशानुसार शेरपुर ग्राम पंचायत के सेमरा और शेरपुर कलां के बाढ़ से प्रभावित लोगों का निरिक्षण करने के लिए प्रदेश प्रभारी एस.के. जैसल, जोनल प्रभारी अजय कुमार राय, ब्लाक प्रभारी राजेश सिंह यादव (लवकुश), एवं कुण्डेश्वर ग्राम प्रभारी विकास कुमार राय के साथ अष्ट शहीद इंटर कालेज स्तिथ बाढ़ राहत शिविर का सर्वेक्षण किया।
वैसे तो सरकार द्वारा रहने खाने की ब्यवस्था की गई है। किन्तु आगामी भयवाहता को देखते हुएप्रभारी एस के जैसल ने संगठन द्वारा जल्दी ही राहत सामग्री वितरित करवाने की घोषणा। घोषणा सुनकर बाढ़ पीड़ितों से थोड़ा राहत की सांस ली।