वारण्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में मुगलसराय पुलिस पूर्व की हत्या में रहे वांछित अभियुक्त अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा वारण्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेकर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निर्देशन में व कृष्णमुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल मार्गदर्शन में गगनराज सिंह प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय के नेतृत्व किये जा रहे गस्त के दौरान थाना मुगलसराय पुलिस टीम को मुखविर खास ने सूचना दिया कि पूर्व में हत्या में शामिल वांछित अभियुक्त GRP बैरक के पास मौजूद है मुखविर की सूचना पर थाना मुगलसराय पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को एक अदद तमंचा देशी 315 बोर तथा एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ पकड़ लिया गया । उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना सतीश पटेल पुत्र प्रेमनाथ पटेल उम्र 22 वर्ष नि0 सिकटिया परशुरामपुर थाना अलीनगर, चन्दौली बताया । जो थाना स्थानीय के मु0अ0स0 368/25 धारा 103(1) /324 (2)/352/3(5)/249/61(2)/45 BNS व 7 CLA Act का वांछित अभियुक्त है नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ ।
उक्त बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति को नियमानुसार दिनांक 12.08.25 को समय 23.55 बजे गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ विवरण-
साहब अरबिन्द यादव हत्या में हमको रोहित यादव ने काजू के दुकान पर बुलाया फिर वहां से हम लोग मोटरसाइकिलो से अरबिन्द यादव के घर पर गए फिर जब अरबिन्द यादव घर पर नहीं मिला तो उनके जिम पर गये फिर वहां पर साहब अरविन्द यादव को वे लोग गोली मारे एवं मैने अरविन्द यादव को गोली नहीं मारी। बरामद अवैध तमंचा के बारे में पूछा गया तो बता रहा है कि यह तमंचा व कारतूस उस दिन भी मेरे पास था लेकिन मैंनें गोली नहीं चलाई।
अपराधिक विवरण –
1. मु0अ0स0 368/25 धारा 103(1) /324 (2)/352/3(5)/249/61(2)/45 BNS व 7 CLA Act थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
2. मु0अ0सं0 400/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
1. प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह थाना मुगलसराय चन्दौली
2.उ0नि0 अजय कुमार चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी कोतवाली मुगलसराय चन्दौली ।
3.हे0का0 अरविन्द यादव कोतवाली मुगलसराय चन्दौली ।
4.का अभिषेक कुमार कोतवाली मुगलसराय चन्दौली शामिल रहे |