छपरा गांव में चोरों का आतंक, दूसरी बार चुरा ले गए मंदिर का घंटा

छपरा गांव में चोरों का आतंक, दूसरी बार चुरा ले गए मंदिर का घंटा

बलुआ थाना क्षेत्र के छपरा तुर्कहा स्थित प्राचीन काली माता मंदिर से सोमवार की रात चोरों ने भारी भरकम घंटा और दो छोटे घंटे चुरा लिए।

छपरा गांव में चोरों का आतंक, दूसरी बार चुरा ले गए मंदिर का घंटा

  •  मंदिर में हुई चोरी से सहम गए हैं ग्रामीण

राकेश यादव रौशन / चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के छपरा तुर्कहा स्थित प्राचीन काली माता मंदिर से सोमवार की रात चोरों ने भारी भरकम घंटा और दो छोटे घंटे चुरा लिए। बताया जाता है कि चोरी हुआ बड़ा घंटा करीब 25 किलो से ज्यादा का था, जबकि दोनों छोटे घंटे लगभग 5-5 किलो के थे। सुबह जब श्रद्धालु और पुजारी मंदिर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई और तुरंत नागेश यादव प्रबंधक बाबा सैजनाथ पहलवान महाविद्यालय ने डायल 112 पुलिस को सूचित किए।

सूचना पाकर 112 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच शुरू की। इसके बाद मामले की जानकारी बलुआ थाना को दी गई। पुलिस ने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों की छानबीन की और मौके पर झारखंडे प्रजापति, सियाराम, परमात्मा सिंह, रामप्रवेश, देवेंद्र राम, शिवशंकर यादव, धिरू, मठलू, नगीना पाल, अजीत सिंह ग्रामीणों से पूछताछ भी की।

 ग्रामीणों का कहना है कि यह मंदिर बेहद प्राचीन है और यहां रोजाना सैकड़ों लोग पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। ऐसे में घंटों की चोरी होना आस्था से खिलवाड़ जैसा है। लोगों ने आरोप लगाया कि बलुआ क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई न होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं। 

प्रबंधक और ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई जाए और गश्त को नियमित किया जाए। लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं ने स्थानीय लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |