ग्रामप्रधान प्रतिनिधि एवं लेखपालों के संयुक्त प्रयास से बाढ़ पीड़ितों के लिए शेरपुर में उपलब्ध हुई तीन नावें

ग्रामप्रधान प्रतिनिधि एवं लेखपालों के संयुक्त प्रयास से बाढ़ पीड़ितों के लिए शेरपुर में उपलब्ध हुई तीन नावें

शेरपुर गाँव में भयंकर बाढ़ आयी हुई है और पानी निरंतर बढ़ रहा है जिसके चलते डेरा पर आने जाने वाले रास्ते पानी में डूब गये हैं।

ग्रामप्रधान प्रतिनिधि एवं लेखपालों  के संयुक्त प्रयास से बाढ़ पीड़ितों के लिए शेरपुर में उपलब्ध हुई तीन नावें

बाढ़ पीड़ितों के लिए शेरपुर में उपलब्ध हुई तीन नावें
  • ग्रामवासियों ने की प्रशासन से अभी और नावों की मांग
शेरपुर,भाँवरकोल /त्रिलोकी नाथ राय  शेरपुर गाँव में भयंकर बाढ़ आयी हुई है। और पानी निरंतर बढ़ रहा है जिसके चलते डेरा पर आने जाने वाले रास्ते पानी में डूब गये हैं।

ग्रामवासी डेरा पर आने जाने के लिए बहुत परेशान है। इधर बीच काली माँ का पूजन भी है और काली मंदिर तक जाने वाला रास्ता भी पूर्णतया डूब चुका है।

इस बात को लेकर कल से ही महिलाएं परेशान थी।उपरोक्त असामान्य स्थितियों को देखते हुए  एवं गाँव में काली माँ के पूजन को सकुशल संपन्न कराने हेतु शेरपुर के ग्रामप्रधान प्रतिनिधि जयानन्द राय एवं लेखपाल प्रशांत सिंह और अखिलेश के संयुक्त प्रयासों से ग्रामवासियों को तीन नावें उपलब्ध कराई गईं हैं।

आज प्रधान प्रतिनिधि एवं लेखपालों द्वारा मौजा मुबारकपुर का जायजा लिया गया गया और बाढ़ की भयवाहता की सूचना उच्चाधिकारियों को प्रेषित की गई। साथ ही ग्रामवासियों की विकट समस्या को देखते हुए नावों की उयलब्धता सुनिश्चित कराई गई।
ग्रामवासियों ने कहा कि अभी बाढ़ की आगामी भयंकर स्तिथि को देखते हुए और कई नावों की आवश्यकता पड़ सकती है। ग्रामवासियों ने प्रशासन से सहयोग की अपील की।

प्रधान प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुए बताया कि गाँव में बाढ़ की स्तिथि और भयवाह होने के संकेत मिल रहे हैं। 
फिलहाल ३ नाव उपलब्ध हो पाई है जिसमे एक नाव हरिशंकरी मंदिर पर ग्रामीणों के आवागमन के लिए , दूसरी नाव किसानों को सत्तर मौजा डेरा पर जाने के लिए, एवं तीसरी नाव महिलाओं के लिए काली पूजन कराने हेतु लगेगी।

इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि जयानन्द राय, लेखपाल प्रशांत सिंह एवं अखिलेश, जय प्रकाश राय मुन्ना, अखिलानंद राय, राजेश यादव , लवकुश इत्यादि कई ग्रामीण मौजूद रहे।

गाजीपुर की खबरें - इसे भी पढ़ें 

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .