बाढ़ का पानी गांव में पहुंचने से पहले पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक

बाढ़ का पानी गांव में पहुंचने से पहले पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक

डीएम चंद्र मोहन गर्ग एवं एसपी आदित्य लांघे द्वारा बाढ़ अलर्ट एरिया हसनपुर, तिरगांवा गंगा कटान एवं गांव में बाढ़ की स्थिति, नदी के जलस्तर तथा संभावित खतरे की समीक्षा किया गया।

बाढ़ का पानी गांव में पहुंचने से पहले पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक

  • बाढ़ चौकी का जिलाधिकारी ने भ्रमण कर सुविधाओं का लिया जायजा
  • बोले- राहत एवं बचाव कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए

चंदौली, पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय 

डीएम चंद्र मोहन गर्ग एवं एसपी आदित्य लांघे द्वारा बाढ़ अलर्ट एरिया हसनपुर, तिरगांवा गंगा कटान एवं गांव में बाढ़ की स्थिति, नदी के जलस्तर तथा संभावित खतरे के मद्देनजर मौके का जायजा लिया।

बाढ़ का पानी गांव में पहुंचने से पहले पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक

 उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर निगरानी रखी जाए एवं नाव, जीवन रक्षक जैकेट, फोन सहित अन्य महत्वपूर्ण सामग्री पूर्ण रूप से तैयार रखी जाए। 


उन्होंने निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सकलडीहा कुंदन राज कपूर को बाढ़ पीड़ित और सम्भावित गांवो में संबंधित अधिकारीयो के साथ भ्रमण करते हुये बाढ़ चौकी पर शिफ्ट किए जाने हेतु  संबंधित अधिकारी के साथ ग्रामीणों से वार्ता कर आवश्यक कार्य सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए। 

बाढ़ का पानी गांव में पहुंचने से पहले पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक

बाढ़ चौकी का जिलाधिकारी ने भ्रमण कर सुविधाओं की पड़ताल की 

जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ चौकी भ्रमण के दौरान साफ सफाई सन्तोष जनक पाई गई। इसके अलावा उन्होंने भोजन सामाग्री, पेयजल, शौचालय एवं चिकित्सा, पशुओं को चारा, दवा सहित मेडिकल टीम अन्य जरूरी जरूरत का सामान की जानकारी मौके ली। 


बाढ़ चौकी पर तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति, अन्य रजिस्टर, संचार व्यवस्था तथा सूचना तंत्र की भी उन्होंने जांच की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि राहत एवं बचाव कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।


इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी राजेंद्र प्रताप, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।  

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .