रामनगर पोर्ट से मालवाहक जलयान को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, इसके बाद सचिव और मंडलायुक्त ने पोर्ट परिसर में आम के पौधे का रोपण किया।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली
पीएम गति शक्ति योजना के कार्गो प्रमोशन के अंतर्गत मालवाहक जलयान एम.वी होमी भाभा द्वारा 300 मीट्रिक टन बिरला व्हाइट सीमेंट (पुट्टी) के साथ एम. एम. टी रामनगर,वाराणसी, उत्तर प्रदेश से एम.एम.टी साहिबगंज(झारखंड) तक जाने वाले मालवाहक जहाज़ को पत्तन,पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव टी के रामचंदरन,मंडलायुक्त एस राजलिंगम,जिलाधिकारी वाराणसी सत्येंद्र कुमार और जिलाधिकारी चंदौली चंद्रमोहन गर्ग द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इसके बाद सचिव और मंडलायुक्त ने पोर्ट परिसर में आम के पौधे का रोपण किया।