सैयदराजा पुलिस द्वारा बिहार राज्य से जनपद चन्दौली में बालू पास कराने के नाम अवैध वसूली करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनंत चन्द्रशेखऱ(आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर व देवेन्द्र कुमार क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 03.08.2025 को एनएच 02 हाइवे पर स्थित ग्राम बरठी कमरौर ओवरब्रीज के अण्डर पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग संख्या 220/25 धारा 308(5) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अखिलेश यादव पुत्र स्व. सतिराम यादव निवासी ग्राम खेदाई नरायनपुर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
पूर्व की घटना-
दिनांक 03.08.2025 को थाना सैयदराजा पर रणधीर कुमार पिता स्व० बब्बन सिंह निवासी ग्राम अमराखैराचक कन्दवा चितईपुर वाराणसी द्वारा तहरीर दिया गया कि प्रार्थी की अपने ट्रक से नियमानुसार बालू ले जाने ले आने का कार्य किया जाता था। तीन माह पूर्व पिंटू यादव पुत्र स्व0 सीताराम यादव निवासी खेदाई नारायणपुर थाना सैयदराजा जनपद चंदौली अपने भाई अखिलेश यादव के साथ नौबतपुर आकर मेरे ट्रकों को रुकवाकर कहा कि तुम भी बालू ठूलाई का कार्य करते हो और अभी तक हम लोग से मिले नही और ना ही हम लोगो को पैसा दिये तो हमने पूछा कि आप लोगो को किस बात का पैसा चाहिए तो कहने लगे कि हम लोगो को बिना पैसा दिए तुम्हारी गाडी इस रोड पर नही चल सकती नही पैसा दोगे तो जान से भी जाओगे मैने बहुत गंभीरता से नही लिया ।लेकिन पुनः कुछ दिन बाद दोनो लोग आए और कहे कि लग रहा है कि अब तुम जान से ही जाओगे या तो तुम धंधा बंद करो या धंधा करना है तो हम लोग को पैसा दो साहब मै उन लोगो की बातो से भयभीत होकर दिनांक 23.05.25 से कई बार कई तिथियो मे नगद कैश व फोन पर आनलाईन पैसा दें चुका हू । मै उन लोगो से बहुत उब चुका हूं और अब पैसा देनी की स्थित मे नही हू और उन लोगों द्वारा बार-बार पैसे के लिए धमकी दी जा रही है। प्रत्येक ट्रक से 2000/- रू0 की मांग की जा रही थी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
अखिलेश यादव पुत्र स्व. सतिराम यादव निवासी ग्राम खेदाई नरायनपुर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी का स्थान व समय-
दिनांक 03.08.2025 को समय करीब 14.20 बजे
एनएच 02 हाइवे पर स्थित ग्राम बरठी कमरौर ओवरब्रीज के अण्डर पास।
गिरफ्तारी/बरामदगी पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
उप निरीक्षक बब्बन सिंह चौहान जनपद चन्दौली
का0 रुद्र प्रताप सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौलीशामिल रहे |